×

सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक करते हुए लगाए गंभीर आरोप

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच हमेशा से ही खींचतान रहा है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 31 Jan 2022 6:11 PM IST
सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक करते हुए लगाए गंभीर आरोप
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के बीच तनातनी जगजाहिर है। कई मौके पर दोनों एक दूसरे को निशाना बना सके। इसी क्रम में एक और ऐसी घटना हुई जिसने दोनों के बीच मतभेद को और गंभीर बना दिया है। अपनी लडाकू छवि के लिए जाने जानी वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्विटर (Twitter) पर ब्लॉक कर दिया।

ऐसा करते हुए ममता ने कहा, वो बंगाल के राज्यपाल के रोजोना ट्विट से परेशान हो गईं थी। उनके ट्विट की भाषा सही नहीं होती थी। वो कई बार ट्वीट में गाली-गलौच औऱ असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया करते थे। उनका व्यवहार सुपर पहरेदार की तरह था। सीएम ममता ने गर्वनर धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को धमकी देते थे। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई पत्र लिखे। लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

सीएम ममता बनर्जी-पीएम मोदी (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का हमला

राज्यपाल सरकार के रोजाना के कामों में हस्तक्षेप करते हैं। उनके यहां वर्षों से फाइलें लंबित है, जिसे वो जानबूझकर लटकाए रहते हैं। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके ना सुनने के कारण ही उन्हें ये सख्त कदम उठाना पड़ा, अगर वो राज्यपाल को वापस बुला लेते तो ऐसा नहीं होता। ममता ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक पेगासस से राष्ट्रीय स्तर पर जासूसी हो रही है, वहीं दूसरा पेगासस राजभवन से संचालित हो रहा है।

बतातें चलें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ औऱ सीएम ममता बनर्जी के बीच लंबे समय से घमासान मचा हुआ है। राज्यपाल धनखड़ ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नौकरशाही के रवैये पर सवाल उठाया था। वो बंगाल विधानसभा के स्पीकर की भी आलोचना कर चुके हैं। राज्यपाल के इस रवैये से परेशान टीएमसी (TMC) नेताओं ने आज दिल्ली में बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें वापस बुलाने का अनुरोध किया। टीएमसी बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story