×

West Bengal: ईद पर ममता का अल्पसंख्यकों को आश्वासन, अच्छे दिन को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना

कोलकाता में ईज में मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने मुस्लिम समाज को आश्वासन दिया कि न तो मैं, न मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ भी करेगी जिससे आपको तकलीफ हो।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 May 2022 3:05 PM IST
Mamata Banerjee
X

ममता बनर्जी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)  

West Bengal: देशभर के साथ-साथ आज पश्चिम बंगाल में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में शुमार है जहां अल्पसंख्यकों (मुसलमान) की एक बड़ी आबादी निवास करती है। ईद के अवसर पर राजधानी कोलकाता में आय़ोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) भी शामिल हुईं। इस मौके पर ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने मुस्लिम समाज (Muslim Samaj) को आश्वासन दिया कि न तो मैं, न मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ भी करेगी जिससे आपको तकलीफ हो।

इशारों में बीजेपी पर साधा निशाना

2021 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में प्रमुख विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी बीजेपी (BJP) पर सीएम ममता बनर्जी ने इशारों-इशारों में जमकर निशाना साधा। ईद के मौके पर कोलकाता की रेड रोड पर 14 लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल सीएम ने कहा कि कुछ लोग हिंदू-मुसलमान को अलग करने की बात करते हैं, उनकी बात मत सुनिए। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोलते हुए कहा, अच्छे दिन आएंगे, मगर ये झूठे वाले अच्छे दिन नहीं होंगे। अच्छे दिन आएंगे, सबसे साथ आएंगे। सबको एक साथ रहना है, एकसाथ काम करना है। ममता न लोगों से भयभीत होने की बजाय भविष्य के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।

देश में चल रही फूट डालो और राज करो की नीति

तृणमुल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वर्तमान समय में देश में फूट डालो और राज करो की नीति देश चल रही है जो कि देश के लिए सही नहीं है। देश में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं है, मगर डरें नहीं लड़ाई जारी रखें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देखती है कि बंगाल में जितनी एकजुटता है उतनी पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है। इससे वो लोग जलते हैं औऱ इसी कारण मेरी बेइज्जती भी करती हैं। लेकिन हम डरपोक नहीं हैं, उन्हें ऐसा करने दो हम लड़ना जानते हैं औऱ लड़ते रहेंगे।

अमित शाह का बंगाल दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 4 मई से पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से राज्य में बीजेपी का मनोबल काफी गिर चुका है। पार्टी में गुटबाजी और कलह चरम पर है। उनके दौरे से पहले ही दर्जन भर से अधिक नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी हार बंगाल में बीजेपी की कमजोर सियासी जमीन को बयां करती है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story