×

ममता के खिलाफ बड़ी रणनीति में बीजेपी, शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी

Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 8 Jun 2021 3:03 PM IST
ममता के खिलाफ बड़ी रणनीति में बीजेपी, शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिस तरह से यहां राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हुआ है, वह वास्तव में लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसकों लेकर केंद्र सरकार अपनी चिंता पहले ही जता चुकी है। वहीं चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी को शिकस्त देने वाले व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बताया जा रहा है दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक चली है। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के ताजा हालात को लेकर गृह मंत्री को विस्तृत जानकारी दी है।

शुभेंदु अधिकारी और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात को इस लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि बीते दिनों टीएमसी की तरफ से उनपर और उनके भाई के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी लगातार टीएमसी नेताओं के जुबानी हमले झेल रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि बीजेपी ममता के खिलाफ बड़ी रणनीति पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री से भी करेंगे मुलाकात

अमित शाह से मुलाकात के बाद शुभेंदु अधिकारी आज शाम करीब पांच बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी नेता अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं। मंगलवार को सुबह उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मिले हैं। वहीं पार्टी के सूत्रों की मानें तो शुभेंदु अधिकारी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री से उनकी यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है।

शुभेंदु और उनके भाई पर मुकदमा दर्ज

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की तरफ से बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों भाइयों पर राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया गया है। यह एफआईआर पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी पहले टीएमसी में ही थे। विधानसभा चुनाव के दौरान वह टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और इसी के बाद से वह ममता बनर्जी के निशाने पर बने हुए हैं।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story