×

बंगाल : भाजपा ने जारी की अंतिम चार चरणों के प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें नाम

राहुल सिन्हा हावड़ा से और मुकुल रॉय कृष्णा नगर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने इस बार जिन्हें अपनी पार्टी से बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। उनमें कल्याण चौबे, लोक संगीत गायक असीम सरकार का नाम भी शामिल है।

Newstrack
Published on: 18 March 2021 7:14 PM IST
बंगाल : भाजपा ने जारी की अंतिम चार चरणों के प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें नाम
X
दिलीप घोष पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

नई दिल्ली/ कोलकाता: भाजपा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें, छठे, सातवें व आठवें चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।

पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की।

आज की सूची को शामिल करने के बाद भाजपा ने बंगाल के आठों चरणों के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

बीजेपी सांसद पर हमलाः घर के पास फेंके बम, बंगाल चुनाव से पहले खतरे में नेता



राहुल सिन्हा हावड़ा तो मुकुल रॉय कृष्णा नगर से लड़ेंगे इलेक्शन

राहुल सिन्हा हावड़ा से चुनाव लड़ेंगे। जबकि मुकुल रॉय कृष्णा नगर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने इस बार जिन्हें अपनी पार्टी से बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।

उनमें कल्याण चौबे, लोक संगीत गायक असीम सरकार का नाम भी शामिल है। इस सूची में कुल 148 उम्मीदवारों के नाम हैं।

BJP बंगाल : भाजपा ने जारी की अंतिम चार चरणों के प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें नाम (फोटो:सोशल मीडिया)

कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का एलान, बंगाल चुनाव में उतारे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट

दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे चुनाव

दिलीप घोष पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने इसके पीछे के कारणों पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान केवल प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान के नेतृत्व पर है।

पार्टी ने उन्हें राज्य के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में होंगे।

कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का प्रभारी होने के नाते शीर्ष नेतृत्व ने मुझे चुनावी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है।

मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा। विधान सभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची में मेरा नाम नहीं होगा।

Dilip Ghosh बंगाल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (फोटो:सोशल मीडिया)

बंगाल चुनाव 2021ः BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story