×

पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा : मेटाडोर की ट्रक से टक्कर, 18 की मौत, 5 घायल, इस बड़ी वजह से हुआ एक्सीडेंट

Road Accident In West Bengal : पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 28 Nov 2021 10:53 AM IST
road accident in west bengal
X

श्मशान जा रही मेटाडोर की ट्रक से टक्कर, 18 की मौत, 5 घायल (social media)

Road Accident in West Bengal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नदिया (nadia) के हांसखाली में बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां शव लेकर श्मशान घाट जा रही मेटाडोर एक खड़े ट्रक (Road accident in West Bengal) से टकरा गई। हादस में 18 लोगों की मौत हो गई (18 logo ki mout ), वहीं पांच लोग गंभीर (5 injured) रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (West Bengal police) मामले की जांच कर रही है।

कब हुआ हादसा

जानकारी के मुतबाकि, शनिवार देर रात को जब उत्तर 24 परगना के बागदा से मेटाडोर में शव लेकर 20 से ज्यादा लोग नवद्वीप श्मशान (Nabadwip Crematorium) की ओर जा रहे थे। तभी हांसखाली थाना (Hanskhali thana ) इलाके के फूलबाड़ी इलाके में खड़ी एक ट्रक से मेटाडोर की टक्कर हो गई। यह टक्कर बहुत ही भयानक थी। हादसे में 18 लोगों की जान चली गई।

कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना- पुलिस का अनुमान

पुलिस के मुताबिक , यह टक्कर घने कोहरे और तेज गति से गाड़ी चलाने के चक्कर में हुई है। फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह भीषम टक्कर किस कारण से हुई। सभी घायलों का इलाज चल रहा है, साथ ही पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहले भी हो चुकी है सड़क हादसे

बता दें कि एक्सीडेंट का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे दर्दनाक दुर्घटना हो चुकी है। सड़क हादसों में अपनी जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती रहती है।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story