×

पश्चिम बंगाल: एक्टर दीपांकर डे तृणमूल कांग्रेस में शामिल, इन्होनें भी ली सदस्यता

दीपांकर डे के साथ-साथ प्रसिद्ध अभिनेता भारत काल, लवली मित्रा और गायक शावना खान ने भी तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। बता दें, शावना खान वयोवृद्ध गायक राशिद खान की बेटी हैं।

SK Gautam
Published on: 5 Feb 2021 5:43 PM IST
पश्चिम बंगाल: एक्टर दीपांकर डे तृणमूल कांग्रेस में शामिल, इन्होनें भी ली सदस्यता
X
पश्चिम बंगाल: एक्टर दीपांकर डे तृणमूल कांग्रेस में शामिल, इन्होनें भी ली सदस्यता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। सभी पार्टियां नेताओं और चर्चित हस्तियों को अपनी ओर करने में जुटी हुई हैं। अब तक तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और एक्टर ब्रत्य बासु ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा उठा लिया।

इन्होनें ली तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता

मिली जानकारी के मुताबिक दीपांकर डे के साथ-साथ प्रसिद्ध अभिनेता भारत काल, लवली मित्रा और गायक शावना खान ने भी तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। बता दें, शावना खान वयोवृद्ध गायक राशिद खान की बेटी हैं।

बता दें, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

जेपी नड्डा बंगाल में रथ यात्रा का करेंगे उद्घाटन

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोर्ट ने 'रथ यात्रा' पर स्थगन आदेश नहीं दिया है, इसलिए जिला प्रशासन इसे रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में रथ यात्रा का उद्घाटन करेंगे और 11 फरवरी को अमित शाह कूचबिहार से एक और यात्रा में शामिल होंगे।

ये भी देखें: पश्चिम बंगाल के नदिया से BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल ‘परिवर्तन यात्रा’ की करेंगे शुरुआत

ममता सरकार ने अभी तक रथयात्रा की परमीशन नहीं दी-कैलाश

बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता सरकार ने अभी तक इसकी परमीशन नहीं दी है तो इस वजह से भूपेंद्र यादव और दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और पश्चिम बंगाल सरकार की शिकायत की।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story