×

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल हिंसक झड़प ने लिया विकराल रूप, कई दुकानों-घरों में आगजनी, हाई अलर्ट जारी

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब मोमिनपुर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Vidushi Mishra
Published on: 11 Oct 2022 12:40 PM IST
violence in west bengal
X

पश्चिम बंगाल में हिंसा (फोटो- सोशल मीडिया)

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब मोमिनपुर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने आज करीबन 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। समुदायों के बीच झड़प इस हद तक बढ़ गई थी कि इसमें कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जबकि आक्रामक लोगों ने 6 से ज्यादा दुकानों में खूब तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी है। झड़प के दौरान इलाके में खड़ी 6 कारों और स्कूटी-बाइक्स में भी आग लग दी गई। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि कई घरों में आक्रामक लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए ईट-पत्थर मारे। झड़प में बीच-बचाव करते हुए पुलिसकर्मी भी बहुत ज्यादा जख्मी हो गए।

कोलकाता में हुई हिंसक झड़प को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। ऐसे में भाजपा का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है, जिससे लगातार हिंसा भड़क जाती है। वहीं इस पर सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।

ऐसे में प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने इलाके में जाने की कोशिश की, पर दंगे की वजह से उत्तर कोलकाता के चिन्ग्रिघाट इलाके में रोक लिया गया। इस बारे में सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताते हुए कहा कि उन्हें समझाया गया कि वहां निषेधात्मक आदेश लागू हैं, लेकिन वह वहां जाने पर अड़े रहे। 'सुकांत मजूमदार को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें लालबाजार पुलिस मुख्यालय लाया गया है।

फिलहाल झड़प को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल एल गणेशन को पत्र लिखा है। इसमें अपील की गई है कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के हाथ से निकलने से पहले मोमीनपुर हिंसा और इकबालपुर थाने में तोड़फोड़ के मद्देनजर प्रभावित इलाके में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की जाए।


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story