×

गुस्से में हैवान बना पड़ोसी, पौधा उखाड़ने पर बच्ची पर डाला केरोसिन

पड़ोसी सिकंदर उसकी पत्नी और बेटी ने बच्ची को पकड़ लिया। और पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद में केरोसिन डालकर आग लगा दी।

Newstrack
Published on: 20 March 2021 6:17 PM IST
गुस्से में हैवान बना पड़ोसी, पौधा उखाड़ने पर बच्ची पर डाला केरोसिन
X
पौधा उखाड़ने पर बच्ची पर डाला केरोसिन

बिहार: बिहार के बेगूसराय से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक 12 साल की बच्ची को पड़ोसी ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। मामले की जानकारी होने पर बच्ची को गंभीर हालत में आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुस्से में पड़ोसी ने किया ये काम

यह दर्दनाक मामला बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र का हैं। जहां निंगा पंचायत के शिवरौना गांव की रहने बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान बच्ची ने पड़ोस के घर में लगे फूल को देखा और बच्ची ने पड़ोसी के घर में लगे कुंदरी के छोटे से पौधे को उखाड़ दिया। जब पड़ोसी बाहर आया और उसने पौधे को उखड़ा हुआ देखा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया।

ये भी देखिये: असम में सबने झोंकी ताकत, मोदी-राहुल ने एक दूसरे पर साधा निशाना

गुस्से में डाला केरोसिन

जानकारी के मुताबिक पड़ोसी सिकंदर उसकी पत्नी और बेटी ने बच्ची को पकड़ लिया। और पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद में केरोसिन डालकर आग लगा दी। आग लगने ही मासूम बच्ची छटपटाने लगी और तेज-तेज से चिल्लाने लगी। जिसके बाद अन्य पड़ोसियों ने जब बच्ची को इस हालत में देखा तो तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं बच्ची के जलने की सूचना मिलते ही उसकी मां भी अस्पताल पहुंच गई। पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया कि पड़ोसी सिकंदर से जमीन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा है।वहीं पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी का पौधा उखाड़ने को लेकर पड़ोसी पर जलाने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पूरे मामले की छानबीन के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story