×

Best Teacher Of Bihar सर्च करने पर गूगल ने बताया खान सर और आरके श्रीवास्तव का नाम

Best Teacher Of Bihar: आइए जानते हैं बिहार के अनमोल हीरे के बारे में जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया और आज बिहार की पृष्ठभूमि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 28 March 2022 11:06 PM IST
Best Teacher Of Bihar सर्च करने पर गूगल ने बताया खान सर और आरके श्रीवास्तव का नाम
X

खान सर -आरके श्रीवास्तव (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Best Teacher Of Bihar: बिहार के चर्चित शिक्षक देश दुनिया के लिए मिसाल बन चुके हैं। गूगल पर भी बिहार का नाम रोशन करने वाले शिक्षक छाए हुए हैं। बेस्ट टीचर ऑफ बिहार (best teacher of bihar), बेस्ट टीचर इन बिहार (best teacher in bihar), बिहार का सबसे अच्छा शिक्षक कौन है (who is the best teacher of bihar), बिहार में सबसे अच्छा शिक्षक कौन है (who is the best teacher in bihar)? इन बातों को गूगल पर सर्च करने पर बिहार के खान सर और आरके सर का नाम सबसे पहले आ रहा है।

आइए जानते हैं बिहार के अनमोल हीरे के बारे में जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया और आज बिहार की पृष्ठभूमि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार की भूमि सनातन से ही अपनी गौरवशाली शिक्षा के पृष्टभूमि के लिए जानी जाती है जहां से अभी भी हर साल सैकडों स्टूडेंट्स IIT, NIT, IAS और IPS जैसे कठिन परीक्षा को आसानी से निकाल सकते हैं। आज के बिहार को इस काबिल बनाने के लिए कुछ शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है जिनके बारे में आज हम आपसे जानकारी साझा करेंगे ( best teacher of bihar)

खान सर (Khan Sir)

आज के समय में खान सर को कौन नहीं जानता है! खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाते हैं। आज भारत के हर कोने में बच्चों से लेकर बड़े लोग भी इनके वीडियोस देखकर अपार ज्ञान की अनुभूति करते हैं। अपने बेहतरीन पढ़ाने के अंदाज के लिए जाने जाने वाले सर की क्लास में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स बैठे रहते हैं। यहां तक कि उनके क्लास में बैठने के लिए भी जगह नहीं है फिर भी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं।

खान सर, पटना के सबसे बड़े कोचिंग संस्थान 'खान GS रिसर्च सेण्टर' के संस्थापक हैं। ये संस्थान गवर्नमेंट जॉब्स के एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कराता है। पटना में ये इंस्टिट्यूट UPSC, UPPCS, BPSC, BSSC, UPSSSC, SSC, Bank, Rly, Airforce कोचिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता हे. खान सर खुद सामान्य ज्ञान (general studies) की तैयारी कराते हैं। खान सर, पटना में और पूरे बिहार में ही नही बल्कि भारत के हर कोने में काफी प्रसिद्ध है। आज इनसे पढ़ने वाले छात्र भारत की व्यवस्था में रीढ़ बनकर सेवा दे रहे हैं। इनके कोचिंग से पढ़कर अनेकों छात्रों ने अपने मुकाम हासिल कर लिए हैं। (Best teachers Of Bihar)

आरके श्रीवास्तव (RK Srivastava)

मैथेमेटिक्स गुरु के नाम से मशहूर R K Sir अपने अनोखे अंदाज के कारण स्टूडेंट्स में काफी चर्चित रहते हैं। उनके पढाने का अंदाज़ इतना बेहतर है कि वह चुटकले और कबाड़ों के जरिए से खेल-खेल में बच्चों को गणित की मुश्किल पढ़ाई करवाते हैं। कबाड़ को जुगाड़ से खिलौने बनाकर प्रैक्टिकल में यूज करते हैं। वो सामाजिक सरोकार से गणित को जोड़कर, सवाल हल करना सिखाते हैं।

वह 450 से ज्यादा बार फ्री नाईट क्लासेज चलाकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इनकी क्लास में बच्चे लगातार 12 घण्टे तक गणित की तैयारी करते हैं जिसे "मैराथन क्लास" भी कहा जाता है, यह एक बेहद अलग तरीके का प्रयोग है। लोगों का कहना हैं कि वह भी सुपर 30 की तरह भी गरीब स्टूडेंट को इंजीनियर बनाते हैं। इसके बदले में मात्र एक रुपए गुरु दक्षिणा लेते हैं। कई लोग दावा करते हैं कि आरके, सुपर 30 के आनंद कुमार की परंपरा के टीचर हैं।

गरीब परिवार में जन्में बिक्रमगंज रोहतास के आरके श्रीवास्तव (R K Srivastava) का जीवन बेहद संघर्षों से गुजर है। इन संघर्षो से जूझते हुए इन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। संघर्ष के दिनों में उनका परिवार का ऑटो रिक्शा चलने से होने वाले इनकम से भरण-पोषण होता था। पिता तुल्य बड़े भाई शिवकुमार श्रीवास्तव अपने बेटे की तरह अपने भाई को प्यार करते थे, लेकिन जब बड़े भाई भी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए तो श्रीवास्तव पूरी तरह टूट चुके थे , लेकिन एक कहावत है कि हर अंधेरे के बाद उजाला जरूर होता है, आज सभी बड़ों के आशीर्वाद और अपनी मेहनत से आरके श्रीवास्तव बिहार के प्रसिद्ध और बेहतर शिक्षकों में अपना नाम बना चुके हैं।उनके शैक्षणिक कार्यशैली की प्रशंसा रास्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कर चुके हैं । आरके श्रीवास्तव को उनके उज्वलल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दे चुके है। आज आरके श्रीवास्तव का पूरा परिवार उनके कार्यशैली और उपलब्धियों पर गौरवान्वित है।

मात्र 1 रुपये की फीस में पढ़ाते हैं RK सर

रामानुजन और वशिष्ठ नारायण सिंह को आदर्श मानने वाले आरके श्रीवास्तव बाद में कोचिंग पढ़ाने लगे। गणित के लिए इनके द्वारा चलाया जा रहा निःशुल्क नाईट क्लासेज अभियान पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है। इस क्लास को देखने और उनका शैक्षणिक कार्यशैली को समझने के लिए कई विद्वान उनके इंस्टीट्यूट आ चुके हैं। इतना ही नही आज भी वह हज़ारों बच्चों को मात्र 1 रुपये की फीस में पढ़ाते हैं।

बिहार की पृष्ठभूमि में इनके अलावा भी ऐसे अनेकों शिक्षक हैं जो अपनी बेहतरीन सेवा से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हैं और उन्हें काबिल बना रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story