×

नीतीश पर पत्थरबाजी: चुनावी सभा में मची भगदड़, सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा आरोपी

बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गरम है। सभी अपनी पार्टी का प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान कई नेताओं को आम जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनाव सभा में भी हुआ।

Monika
Published on: 19 Oct 2020 9:14 PM IST
नीतीश पर पत्थरबाजी: चुनावी सभा में मची भगदड़, सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा आरोपी
X
बिहार में माहौल गरम, चुनाव सभा में युवक ने नितीश पर फेंका पत्थर

बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गरम है। सभी अपनी पार्टी का प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान कई नेताओं को आम जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनाव सभा में भी हुआ।

नीतीश कुमार पर हमला

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा के दौरान एक युवक ने पत्थर फेंका । घटना गया के अतरी में स्थित टेटुआ की है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक ने नितीश कुमार को निशाना बनाते हुए मंच की तरफ पत्थर फेंका।

सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

हालांकि, वह पत्थर मंच से पहले ही गिर गया। सीएम पर पत्थर फेकने वाले युवक को वह मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के कहने पर उस युवक को छोड़ दिया गया। नितीश कुमार पर पत्थर फेंकने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। इस दौरान पत्थर फेंकने वाले युवक तेज आवाज में कुछ बोलने की भी कोशिश कर रहा था। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्त में आने के बाद माहौल को शांत करा लिया गया।

यह भी पढ़ें-सोनिया का एलान: कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन, केंद्र सरकार के खिलाफ ये होगा बड़ा मुद्दा

तेजस्वी यादव भी चुनावी सभा में

बता दें, कि नीतीश कुमार के अलावा आज गया जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी पहुंचे। तेजस्वी यादव ने वजीरगंज, बाराचट्टी और बेलागंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। साथ ही गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विनय यादव के पक्ष में भी सभा की। गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें…पेट्रोल-डीजल का बढ़ा संकट: आज बंद हो सकते हैं कई पंप, ये है बड़ी वजह

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story