×

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, इस बार कम मतदान वाले बूथों पर विशेष रणनीति

Bihar News: बिहार में इस बार एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं और दोनों गठबंधनों में शामिल सभी दलों के नेता विभिन्न इलाकों का दौरा करने और अपनी पार्टी की सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 25 March 2025 12:08 PM IST
Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, इस बार कम मतदान वाले बूथों पर विशेष रणनीति
X

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग   (photo: social media )

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तेज होती सियासी हलचलों के बीच चुनाव आयोग भी सक्रिय हो गया है। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है और चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है और इस बैठक के दौरान कम मतदान वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। इन बूथों से जुड़े मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी तैयारी है।

चुनावी तैयारी के लिए आयोग की आज अहम बैठक

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। बिहार में इस बार एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं और दोनों गठबंधनों में शामिल सभी दलों के नेता विभिन्न इलाकों का दौरा करने और अपनी पार्टी की सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग भी तैयारी के लिए सक्रिय हो गया है।

चुनावी तैयारी में तेजी लाने के लिए आज आयोग की महत्वपूर्ण पटना में बैठक होने वाली है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिलास्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी शामिल होंगे। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। बैठक के संबंध में निर्वाचन विभाग के अवर सचिव प्रमोद कुमार ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा है।

चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर होगी चर्चा

बिहार के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान अभी तक अपेक्षा के अनुरूप मतदान नहीं होता रहा है। यही कारण है कि आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति बनाई जा रही है। बैठक में इस बात पर विचार किया जाएगा कि किस तरह मतदाताओं की सहभागिता बढ़कर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की जाए। विशेष रूप से कम मतदान वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति अपनाने की तैयारी है।

राज्य के सभी मतदान बूथों को तीन श्रेणियों में विभाजित करने की तैयारी है। यह विभाजन मतदान प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। पहली श्रेणी में वे बूथ शामिल होंगे जहां मतदान अधिक होता है। दूसरी श्रेणी में उन बूथों को रखा जाएगा जहां मतदान प्रतिशत सबसे कम है, जबकि तीसरी श्रेणी में वे बूथ शामिल होंगे जहां मध्यम मतदान होता रहा है।

जागरूकता अभियान चलाएगा आयोग

इन तीनों श्रेणियों के बूथों को लेकर अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची तैयार करने,संशोधन करने और सूची में नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया पहले से ही चलाई जा रही है। एक जनवरी, 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है। बिहार के चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार राज्य में मतदान प्रतिशत को राष्ट्रीय औसत से ऊपर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार में 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ था मगर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत और घट गया था। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में 56.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस कारण आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद शुरू की है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story