TRENDING TAGS :
Bihar Board 12th Result 2022: 12वीं का रिजल्ट घोषित, 89 फीसदी स्टूडेंट्स को मिली सफलता
Bihar Board 12th Result 2022 LIVE: बिहार में एक फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है।
BSEB 12th Result 2022 (फोटो-सोशल मीडिया)
Bihar Board 12th Result 2022 LIVE: आज लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) का शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने एलान किया है। बिहार में एक फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 13 लाख 46 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। बिहार बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट एक महीने बाद जारी किया गया है। वहीं, अगर आपको अपने 12वीं का रिजल्ट चेक करना है तो बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे।
Live Updates
- 16 March 2022 3:42 PM IST
89 फीसदी छात्र हुए पास
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विजय कुमार चौधरी ने आज परिणाम का एलान किया है। बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी टॉपर बनी हैं। वहीं, साइंस में शौरव कुमार, अर्जुन कुमार पहले स्थान पर, जबकि राज रंजन ने दूसरा स्थान पाया है। इस साल करीब 89 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। आप अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर देख सकते हैं।
- 16 March 2022 3:06 PM IST
एसएमएस से ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड का रिजल्ट आप एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको 'बिहार 12 <स्पेस> रोल नंबर' टाइप करना होगा और इसे 56263 नंबर पर भेजना है। इससे आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाए, जिससे आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
- 16 March 2022 3:04 PM IST
होली के बाद जारी होंगे 10वीं के नतीजे
अगर बात करें बीएसईबी कक्षा 10वीं के नतीजे की तो 10वीं का रिजल्ट होली (18 मार्च 2022) के बाद जारी किए जा सकते हैं। पिछले बार की तरह इस बार भी बोर्ड की कोशिश है कि नतीजे जल्द से जल्द जारी कर दिए जाए।
- 16 March 2022 3:01 PM IST
10वीं की मैथ्स की परीक्षा रद्द
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 10वीं बोर्ड की मैथ्स की परीक्षा रद्द (Bihar 10th Maths Exam Cancelled) कर दी गई है। ये परीक्षा 17 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी, लेकिन गणित का पेपर लीक होने के बाद पेपर को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। अब कक्षा 10वीं की इस परीक्षा में जितने भी छात्र उपस्थित हुए थे, उन सभी को दोबारा परीक्षा देनी होगी।