TRENDING TAGS :
Bihar Budget 2025: बिहार सरकार के आखिरी बजट में वादों की बौछार, महिलाओं को विशेष उपहार
Bihar Budget 2025: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार सरकार का यह अंतिम बजट है। बिहार सरकार का यह बजट पिछले साल के बजट से 38 हजार करोड़ रुपए से अधिक है।
bihar budget 2025
Bihar Budget 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में तीन लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार सरकार का यह अंतिम बजट है। बिहार सरकार का यह बजट पिछले साल के बजट से 38 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंदिर में विधिवत पूजा आराधना की।
उन्होंने बजट की पहली कॉपी को मंदिर में रखा कर भगवान का आशीर्वाद लिया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देष्य स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा का विकास करना है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए सरकार के प्रयासों को जनता ने सराहा है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार निरंतर जनोपयोगी काम कर रही है।
सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास हो रहा है। संस्थागत नीतियां आसान बनाई गई हैं। बिहार का वित्तीय प्रबंधन पहले से काफी ज्यादा बेहतर हुआ है।
बिहार सरकार के बजट की प्रमुख बिंदुः
- बिहार बजट का कुल आकार तीन लाख 17 हजार 895.02 करोड़ का है। यह पिछले साल के बजट से 38 हजार करोड़ से ज्यादा है।
-आठ हजार 800 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है।
-बिहार में निजी मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।
-महिलाओं के जिम बनाये जायेंगे और वहां महिला ट्रेनर की तैनाती जाएगी।
-महिलाओं के पिंक टॉयलेट बनाये जाएंगे।
-बिहार के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस चलाई जाएगीं। जिसमें सवारी, चालक और कंडक्टर महिलाएं ही होगी।
-महिला चालकों को ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन के व्यावसायिक परिचालन के लिए क्रय करने पर नगद अनुदान का प्रावधान किया जाएगा।
-बिहार के प्रमुख शहरों में महिला वाहन परिचालन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। जिसकी प्रशिक्षक भी महिलाएं होगीं।
-बिहार की हर पंचायत में गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सरकार द्वारा चरणबद्ध तौर पर कन्या विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा।
- पीपीपी मोड में भी कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
-बिहार में 108 नगर चिकित्सा केंद्र खोले जाएगें।
- कैंसर रोगियों के लिए विशेष केयर सेंटर खुलेंगे।
- बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खुलेंगे।
- बिहार सरकार कंपनियों से कंप्रेस बायोगैस प्लांट की स्थापना कराएगी।
- दवा उत्पादन कंपनियों की स्थापना के लिए सरकार ने प्रोत्साहन नीति बनायी।
- बिहार के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना की जाएगी।
- प्रवासी बिहारियों के लिए देश के अलग-अलग शहरों में मदद के लिए केंद्र की स्थापना की जाएगी।
- बिहार सरकार छात्रवृति दर को दोगुना करेगी।
- योजना व्यय एक लाख 16 हजार करोड़ का है और स्थापना व्यय 2 लाख 135 करोड़ रुपए रखा गया है।
- बिहार बजट में 1543 करोड़ रुपये का ऋण प्रस्तावित है।
-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार सरकार डबल इंजन की ताकत से आगे बढ़ रही है।