TRENDING TAGS :
Bihar By Election Result : बिहार में राजद और पीके दोनों पूरी तरह फेल,चारों सीटों पर NDA ने किया कब्जा
Bihar By Election Result : बिहार में विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने बड़ी जीत हासिल की है।
Bihar By Election Result : बिहार में विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने बड़ी जीत हासिल की है। चारों सीटों पर विपक्षी महागठबंधन के प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहली बार अपनी पार्टी जनसुराज के उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतारे थे मगर पहली परीक्षा में ही प्रशांत किशोर पूरी तरफ फेल साबित हुए।
राजद की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन ने इस उपचुनाव में बड़ी उम्मीदें पाल रखी थीं मगर महागठबंधन की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चार सीटों पर हुए उपचुनाव को अगले साल के विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है। उपचुनाव के नतीजे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बड़ी ताकत दी है।
एनडीए अपनी ताकत दिखाने में कामयाब
बिहार के चार विधानसभा सीटों रामगढ़,तरारी, बेलागंज और इमामगंज में विधानसभा उपचुनाव कराए गए थे। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित होने के कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों ने इस उपचुनाव में पूरी ताकत लगाई थी। प्रशांत किशोर भी जनसुराज पार्टी के जरिए अपनी ताकत दिखाना चाहते थे ताकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से चुनावी अखाड़े में उतर सकें।
इन चारों सीटों पर हुए विधानसभा और चुनाव में एनडीए अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रहा है। एनडीए ने चारों सीटों पर जीत हासिल करते हुए अगले साल के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सियासी जमीन मजबूत बना ली है। भाजपा को भी इस उपचुनाव में नई ताकत मिली है क्योंकि तरारी विधानसभा सीट पर पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की है।
मांझी की बहू ने भी जीता चुनाव
उपचुनाव के नतीजे की बात की जाए तो तरारी विधानसभा सीट पर सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए भाकपा माले के राजू यादव को 10,612 वोटों से शिकस्त दी है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपनी बहू दीपा मांझी को चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं।
गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट पर दीपा मांझी ने राजद के रोशन मांझी को 5945 वोटों से हराया। जनसुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान इमामगंज में तीसरे नंबर पर रहे। गया जिले को हम पार्टी के नेता जीतन नाम मांझी का गढ़ माना जाता है और वे अपने गढ़ में एक बार फिर ताकत दिखाने में कामयाब रहे हैं।
ढह गया राजद का किला
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे करारा झटका लगा है। इस विधानसभा सीट पर करीब तीन दशक से राजद का कब्जा बना हुआ था मगर इस विधानसभा उपचुनाव में राजद का यह किला ढह गया है। इस विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वजीत को जदयू की मनोरमा देवी ने करारी शिकस्त दी है। उन्होंने 21,391 वोटों से जीत हासिल की है।
रामगढ़ में भाजपा के अशोक सिंह जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को रोचक मुकाबले में हराया। इस विधानसभा क्षेत्र में भी राजद को करारा झटका लगा है क्योंकि प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और राजद सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इससे समझा जा सकता है कि राजद की सियासी जमीन किस तरह खिसक गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा संकेत
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा था और इस मुकाबले में एनडीए अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रहा है। इससे साफ हो गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की राह आसान नहीं होगी। एनडीए का मुकाबला करने के लिए विपक्षी महागठबंधन को नए सिरे से रणनीति बनानी होगी।
उपचुनाव से पहले जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि वे उपचुनाव में ही बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहेंगे मगर उनका दावा पूरी तरह निराधार साबित हुआ है। वे बिहार के मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में कामयाब साबित नहीं हो सके।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली बड़ी ताकत
उपचुनाव के नतीजे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व पर मुहर लगा दी है। हाल के दिनों में नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं मगर उपचुनाव के नतीजे ने साफ कर दिया है कि अभी भी लोगों का भरोसा नीतीश कुमार के नेतृत्व में बना हुआ है। चार सीटों पर मिली इस जीत से एनडीए को बड़ी ताकत मिली है।