TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar Chhath Puja Sandhya Arghya: घाटों पर छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचे, पटना में 5:10 बजे अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्घ्य

Bihar Chhath Puja Sandhya Arghya: पुलिस की एक टीम कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए निगरानी कर रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Oct 2022 4:19 PM IST
Bihar Chhath Puja Sandhya Arghya :
X

Bihar Chhath Puja Sandhya Arghya : photo: social media 

Bihar Chhath Puja Sandhya Arghya : पटना समेत बिहार के सभी घाटों पर छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। पटना में 5:10 बजे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। सिर दउरा लेकर श्रद्धालु, छठ व्रतियों के साथ घाट पर पहुंचने लगे हैं। पटना पुलिस और दंडाधिकारी भी मुख्य चौक-चौराहों और घाटों पर तैनात हैं। पुलिस की एक टीम कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए निगरानी कर रही है।

Bihar Chhath Puja Sandhya Arghya :photo: social media )

पटना में पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, मीनार घाट, बिंद टोली घाट, गेट नं 93 घाट, गेट नं 92, 88 घाट, गेट नं 83 घाट, बालू पर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट, बांस घाट एवं राजापुर पुल घाट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट, साइस कॉलेज घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान SDRF की टीम भी नाव से गंगा नदी में लगातार गश्त लगा रही है।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story