×

Bihar Politics: '..तो 100 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी', नीतीश कुमार ने एकजुटता का दिया संदेश

Bihar Politics: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर बड़ी बात कह दी। प्रधानमंत्री पद पर बोले, नेतृत्व की मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है।

aman
Written By aman
Published on: 18 Feb 2023 4:25 PM IST (Updated on: 18 Feb 2023 4:48 PM IST)
Bihar Politics:
X

CM Nitish Kumar (Social Media)

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी गोटियां सेट करने में जुटे हैं। एक तरफ बीजेपी 'मिशन 2024' में जुटी है तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां उसे घेरने की कोशिशों में पूरा जोर लगाए हुए हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'सब एकजुट हुए तो 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 100 सीटों के नीचे सिमट जाएगी।'

सीएम नीतीश ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद अब कांग्रेस पार्टी को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए।' नीतीश कुमार ने ये बातें पटना में आयोजित CPI-ML के राष्ट्रीय कन्वेंशन में कही। वहीं, नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि 'नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम तो केवल बदलाव चाहते हैं बाकि, जो सब मिलकर तय करेंगे वही होगा।'

नीतीश- बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा, 'हम तो इंतजार कर रहे हैं। मैं दिल्ली जाकर दोनों नेताओं (सोनिया और राहुल) से मिला था। पटना में जिस कार्यक्रम में नीतीश बोल रहे थे वहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) भी मौजूद थे। नीतीश ने कहा, मैं सलमान खुर्शीद के जरिए कांग्रेस आलाकमान से अपील करता हूं, कि सब एकजुट हुए तो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी। नीतीश बोले, बिहार में विपक्षी पार्टी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।'

'इतिहास बदलने का प्रयास हो रहा'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने ये भी कहा, कि 'जब नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) से अलग हुए थे तब सभी विपक्षी दल के नेताओं ने स्वागत किया था। 2024 लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर मैदान में उतरे। तभी भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा। उन्होंने कहा, आज आजादी की लड़ाई का इतिहास बदलने का प्रयास हो रहा है। सभी धर्म और जाति के लोगों को लेकर साथ मिलकर चलना होगा।'

तेजस्वी- कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी को दे ड्राइविंग सीट

राजधानी पटना में CPI-ML के इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे। तेजस्वी ने अपना मत रखते हुए कहा, 'कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों को ड्राइविंग सीट पर आने दे। और जहां बीजेपी से सीधा मुकाबला है, वहां कांग्रेस खुद टक्कर ले। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी ने कहा, 'कांग्रेस को अब देर नहीं करनी चाहिए।'

खुर्शीद-...पहले आई लव यू कौन बोले

बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री यानी नीतीश और तेजस्वी के बयानों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 'जो आप चाहते हैं वही कांग्रेस भी चाहती है। मगर, कभी-कभी प्यार में भी एक समस्या आ जाती है। वो ये कि, पहले आई लव यू कौन बोले। मैं मानता हूं कि विपक्षी पार्टियों की एकजुटता जल्द होनी चाहिए।'

कई विपक्षी नेता एक मंच पर

आपको बता दें, कि सीपीआई-माले (CPI-ML) का नेशनल कन्वेंशन पटना में आयोजित किया गया है। सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (CPI-ML Dipankar Bhattacharya) ने इसमें विपक्षी एकजुटता के लिए अन्य दलों के नेताओं को भी न्योता दिया। विपक्ष की ओर से इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह आदि शामिल हुए।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story