×

Bihar CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले का प्रयास, हिरासत में लिया गया आरोपी

Bihar CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार के बख्तियारपुर दौरे की है। इस दौरान एक शख्स सीएम की पुलिस सुरक्षा को चकमा देते हुए सीएम पर मुक्के से प्रहार करने का प्रयास करता है, लेकिन तबतक पुलिसकर्मी उसे पकड़ लिया है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 March 2022 7:58 PM IST (Updated on: 27 March 2022 9:44 PM IST)
nitish kumar
X

बिहार मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार (Social Media)

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर एक शख्स ने हमले का प्रयास किया, जिसके चलते आरोपी शख्स को हिरासत में ले लाया गया है। दरअसल यह घटना सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) दौरे की है। इस दौरान तेजी से आता हुआ एक शख्स सीएम की पुलिस सुरक्षा को चकमा देते हुए सीएम पर मुक्के से प्रहार करने का प्रयास करता है, लेकिन तबतक पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेते हैं और वह अपनी करतूतों में नाकामयाब हो जाता है। बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में घटित यह घटना उस वक़्त हुई जब सीएम नीतीश कुमार जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए सड़क पर पैदल भ्रमण कर रहे थे।

शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला करने का प्रयास करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इसी के संबंध में उससे पूछताछ जारी है। इसी के साथ सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आरोपी शख्स ने पुलिसकर्मी और सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से भी धक्का-मुक्की का प्रयास किया था, जिसके चलते मुस्तैदी बढ़ गयी थी।

हालांकि अभी तक घटना को लेकर सरकार की ओर से कोई भी आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही सीएम को मुक्का मारने की कोशिश करने वाले गिरफ्तार शख्स के बारे में कुछ भी बताया गया है।

मामले की पुलिस कर रही छानबीन

घटना के बाद से पुलिस लगातार मामले और हिरासत में लिए गए शख्स के बारे में छानबीन कर रही है। पुलिस द्वारा आरोपी शख्स के विषय में सभी संभावित जानकारियों को इकट्ठा कर उसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने जांच को अंजाम देने और आरोपी शख्स के विषय में जानकारी इकट्ठा करने को लेकर कई निष्कर्षों पर काम करना शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने शख्स के विषय में जांच करने के साथ ही उससे संबंधित लोगों से भी पूछताछ की शुरुआत कर दी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story