×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar Covid: डिप्‍टी CM तारकिशोर प्रसाद समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, आज होने वाली है कैबिनेट बैठक

Bihar Covid Update Today: बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 5 Jan 2022 11:17 AM IST
Bihar Covid: डिप्‍टी CM तारकिशोर प्रसाद समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, आज होने वाली है कैबिनेट बैठक
X

डिप्‍टी CM तारकिशोर प्रसाद (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Bihar Covid Update Today: बिहार में कोरोना वायरस के मामले (Corona Ke Mamle) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यहीं नहीं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कैबिनेट के 2 अन्‍य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। दरअसल, आज यानी बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) से मंत्रियों को RT-PCR जांच के लिए सैंपल्‍स लिए गए थे, जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बताया जा रहा है कि उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा जो मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) और सुनील कुमार (Sunil Kumar) का नाम भी शामिल है। नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ये सभी एहतियातन आइसोलेट हो गए हैं। बता दें कि बुधवार को ही कैबिनेट की बैठक होने वाली है।

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप

जाहिर है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Ki Teesari Leher) शुरू चुकी है। जिसके बाद सरकार ने एहतियातन कई तरह की पाबंदियां लागू की हुई हैं। बिहार में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। अब तक आम जनता के साथ साथ कई नेता भी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story