×

Bihar: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने 'चारा चोर, पलटी मार और 9वीं फेल' का किया पुतला दहन, दीं शुभकामनाएं, Video Viral

Bihar News : बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिस पर सियासी तापमान चढ़ने लगा है। उन्होंने 'चारा चोर', 'पलटीमार' और '9वीं फेल' का पुतला दहन कर लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं।

aman
Report aman
Published on: 24 Oct 2023 3:46 PM GMT (Updated on: 24 Oct 2023 3:54 PM GMT)
Samrat Chaudhary Animated Video
X

Samrat Chaudhary Animated Video (Social Media)

Samrat Chaudhary Animated Video: देश भर में मंगलवार (24 अक्टूबर) को दशहरा धूमधाम से मनाया गया। सभी राज्यों में रावण दहन हुआ। वहीं बिहार में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक तरफ जहां लोगों ने रावण दहन किया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary, BJP) ने नीतीश सरकार पर परोक्ष रूप से हमला किया। सम्राट चौधरी ने 'चारा चोर', 'पलटी मार' और '9वीं फेल' का पुतला दहन कर लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।

आपको बता दें, सम्राट चौधरी भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा किए गए पुतला दहन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाले ये भी अंदाजा लगाने लगे हैं कि, रावण, कुंभकरण और मेघनाथ से सम्राट चौधरी का इशारा किस ओर है।

क्या है वीडियो में?

बीजेपी नेता के वीडियो से अब बिहार की सियासत का पारा तेजी से ऊपर जाने लगा है। बयानबाजी और टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary Video) ने विजयादशमी के मौके पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रावण का पुतला देखा जा सकता है। उस पर लिखा है, 'चारा चोर'। वहीं, उसके 10 सिर भी बने हैं, जैसा रावण के चित्र में होता है। इनमें 5 सिर पर लिखा है, महिला उत्पीड़न, खूनी नरसंहार, चारा घोटाला, IRCTC घोटाला और गुंडाराज।

वीडियो में रावण के साथ कुंभकरण का पुतला भी नजर आ रहा है। वहीं, कुंभकरण के पुतले पर लिखा है 'पलटी मार'। मेघनाथ के पुतले पर '9वीं फेल' लिखा है। इसी के साथ एनिमेटेड वीडियो (Samrat Chaudhary Animated Video) में भगवान श्रीराम के स्थान पर बिहार की जनता को दिखाया गया है। धनुष-बाण पर लिखा है- 'सबका साथ, सबका विश्वास'। ये बीजेपी का नारा है।

'सबका साथ, सबका विश्वास' से रावण दहन

वीडियो में रावण के साथ कुंभकरण का पुतला भी नजर आ रहा है। वहीं, कुंभकरण के पुतले पर लिखा है 'पलटी मार'। मेघनाथ के पुतले पर '9वीं फेल' लिखा है। इसी के साथ एनिमेटेड वीडियो (Samrat Chaudhary Animated Video) में भगवान श्रीराम के स्थान पर बिहार की जनता को दिखाया गया है। धनुष-बाण पर लिखा है- 'सबका साथ, सबका विश्वास'। ये बीजेपी का नारा है।

सोशल मीडिया पर सम्राट चौधरी के वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। इनमें अधिकांश सत्ताधारी 'महागठबंधन सरकार' को कोसते ही नजर आ रहे हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story