TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar: नीतीश के उद्योग मंत्री का अजीबोगरीब बयान- 'बिहार से बाहर का प्रोडक्ट खाने से पेट खराब होता है'

Bihar : उद्योग मंत्री ने आगे कहा, कि 'बिहार से बाहर का प्रोडक्ट खाने से पेट खराब होता है। 'मैं तो मंत्री हूं'। इसलिए भारत में बनने वाले किसी भी प्रोडक्ट का विरोध नहीं कर सकता। मगर...

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Aug 2022 11:59 AM IST
bihar industry minister samir kumar mahaseth strange statement on outside product
X

Bihar Industry Minister Samir Kumar Mahaseth 

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में राज्य सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Bihar Govt Industries Minister Sameer Mahaseth) का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'बिहार से बाहर के प्रोडक्ट न खाएं। इसे खाने से पेट खराब हो जाता है।'

उद्योग मंत्री ने आगे कहा, कि 'बिहार से बाहर का प्रोडक्ट खाने से पेट खराब होता है। 'मैं तो मंत्री हूं'। इसलिए भारत में बनने वाले किसी भी प्रोडक्ट का विरोध नहीं कर सकता। मगर, आप बिहारी तो विरोध कर ही सकते हैं।'

क्षेत्रीय पार्टियों को 'टॉनिक' दे रहे मंत्री जी

दरअसल, नीतीश कुमार सरकार में मंत्री समीर महासेठ रविवार को हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया। मंत्री का यह बयान अब चर्चा में है। लोगों का कहना है कि उद्योग मंत्री के बयान से ऐसा लगता है कि क्षेत्रवाद का जहर घोलकर मंत्री जी क्षेत्रीय पार्टियों को 'टॉनिक' देने का काम कर रहे हैं।

आपको बता दें, कि हाल में ही समीर महासेठ ने कहा था कि राज्य सरकार की 'बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि सहायता राशि प्राप्त कर लाभुक अपना उद्यम शुरू कर बिहार के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे। बिहार राज्य में निवेश के लिए इच्छुक उद्योगपतियों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जाकर उद्यमियों को बिहार में अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story