TRENDING TAGS :
देश दुनिया के लिए मिसाल बन चुके हैं बिहार के शिक्षक, कोई बेचता था पापड़ तो कोई था ऑटो रिक्शा वाला
Bihar Top Teachers: बिहार के चर्चित शिक्षक देश दुनिया के लिए मिसाल बन चुके हैं। कभी पापड़ बेचकर या ऑटो रिक्शा चलाकर गुजारा करने वाले शिक्षक आज दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
बिहार के शिक्षक (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Bihar Top Teachers: बिहार के चर्चित शिक्षक देश दुनिया के लिए मिसाल बन चुके हैं। कभी पापड़ बेचकर या ऑटो रिक्शा चलाकर गुजारा करने वाले शिक्षक आज दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। तो चलिए जानते हैं इन शिक्षकों के बारे में-
सुपर 30 वाले आनंद कुमार
आनंद कुमार ने शिक्षा में ऐसी लकीर खींच दी जिससे आज पूरी दुनिया उन्हें सलाम कर रहा। आनंद कुमार की जीवनी पर बनी फिल्म सुपर 30 को दर्शकों ने खूब पसंद किया, प्रत्येक वर्ष 30 गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाकर आईआईटियन बनाना कोई चमत्कार से कम नहीं, लेकिन प्रत्येक वर्ष की सफलता से आज आनंद कुमार को पूरी दुनिया सलाम करता है। पापड़ बेचने वाले से लेकर सुपर 30 के रियल हीरो बनने तक का सफर समाज के लिए प्रेरणा बन चुका है।
खान सर बने सोशल मीडिया के हीरो
पटना के खान सर पूरे देश दुनिया में अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए फेमस हैं। वहीं उन्हें देश में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल यूट्यूब इंडिया ने देश के टॉप टेन के क्रियेटर 2020 के लिस्ट में खान सर को भी जगह दी है। आपको बता दूं कि यूट्यूब इंडिया के तरफ से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई खान सर को यूट्यूब क्रेएटर के रूप में इंडिया में आठवां स्थान मिला था जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
मैथेमैटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव
ऑटो रिक्शा वाले से लेकर मैथमेटिक्स गुरु बनने तक का का सफर देश दुनिया के लिए प्रेरणा बन चुका है। कभी ऑटो रिक्शा के इनकम से परिवार का भरण पोषण होता था। लेकिन आज अपनी कड़ी मेहनत उची सोच और पक्का इरादा से देश के चर्चित शिक्षकों में शुमार हो चुका है ऑटो रिक्शा वाला, न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने वाले स्टुडेंट्स के बीच एक चर्चित नाम है 1 रूपया में पढ़ाने वाला शिक्षक। एक रुपया में पढ़ाते हैं आरके श्रीवास्तव, 540 गरीब स्टूडेंट्स को बना चुके हैं इंजीनियर बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले आरके श्रीवास्तव देश में मैथेमैटिक्स गुरु के नाम से मशहूर हैं।
खेल-खेल में जादुई तरीके से गणित पढ़ाने का उनका तरीका लाजवाब है। कबाड़ की जुगाड़ से प्रैक्टिकल कर गणित सिखाते हैं। आर्थिक रूप से सैकड़ों गरीब स्टूडेंट्स को आईआईटी, एनआईटी, बीसीईसीई सहित देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पहुँचाकर उनके सपने को पंख लगा चुके हैं।
इनके द्वारा चलाया जा रहा नाइट क्लासेज अभियान अद्भुत, अकल्पनीय है। स्टूडेंट्स को सेल्फ स्टडी के प्रति जागरूक करने लिये 450 क्लास से अधिक बार पूरी रात लगातार 12 घंटे गणित पढ़ा चुके हैं। अन्य राज्यो के शैक्षणिक संस्थाएँ भी इन्हें गेस्ट फैकल्टी के रूप में अपने यहा शिक्षा देने के लिये बुलाते है। इनकी शैक्षणिक कार्यशैली की खबरें देश के प्रतिष्ठित अखबारों में छप चुकी हैं, वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी नाम दर्ज है, विश्व प्रसिद्ध गूगल ब्वाय कौटिल्य के गुरु के रूप में भी देश इन्हें जानता है।
Google पर "योग गुरु" लिखने पर टॉप पर बाबा रामदेव का नाम तो वही GoogLe पर "मैथेमैटिक्स गुरु " लिखने पर आरके श्रीवास्तव का नाम टॉप पर, Google Top Trend में आरके श्रीवास्तव, खूब सर्च किये जा रहे Mathematics Guru बिहार के आरके श्रीवास्तव Google पर टॉप ट्रेंड में आ गए हैं। गूगल पर MATHEMATICS GURU लिखने पर टॉप पर बिहार के आरके श्रीवास्तव का नाम आ रहा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।