×

Bihar Legislature Session 2021: बिहार विधानमंडल सत्र आज, केवल पांच दिन चलेगा सेशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Bihar Legislature Session 2021: Bihar Legislature Session 2021: बिहार विधानमंडल सत्र आज से शुरू होने वाला है। कोरोना संक्रमण के कारण यह सत्र मात्र पांच दिनों तक ही चलेगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 26 July 2021 11:34 AM IST
Bihar Legislature Session
X

बिहार विधानमंडल सत्र (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Bihar Legislature Session 2021: बिहार विधानमंडल सत्र (Bihar Legislature Session 2021) आज से शुरू होने वाला है। ऐसे में अटकले लगाई जा रही है कि इस सत्र में विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामा हो सकता है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण यह सत्र मात्र पांच दिनों तक ही चलेगा। यह सत्र आज यानी 26 से 30 तक चलेगी।

आज से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल सत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे विधानसभा परिसर में टाइट सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। परिसर के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, वहीं हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिसबल भी तैनात किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस सत्र के पहले दिन बजट सत्र के बाद राज्यपाल के द्वारा पारित अध्यादेश के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान दिवंगत विधायकों और पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि भी समर्पित की जाएगी। दूसरे और तीसरे दिन यानी 27 जुलाई और 28 जुलाई को राजकीय विधेयक व अन्य कार्यों पर चर्चा होगी। वहीं गुरुवार को विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। इसके अलावा सत्र के आखिरी दिन यानी 30 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प का आयोजन होगा।

सात विधेयक होंगे पेश

बताया जा रहा है कि इस सत्र में सात नए विधेयक पेश होंगे, जिसमें से तीन संशोधित और तीन नए विधेयक होंगे। इस सत्र में जो विधेयक पेश किए जाने हैं , उनमें बिहार पंचायती राज संशोधन विधेयक,2021 (Bihar Panchayati Raj Amendment Bill, 2021), बिहार माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक 2021 (Bihar Goods and Services Tax Amendment Bill 2021), बिहार खेल विवि विधेयक, 2021 (Bihar Sports University Bill, 2021), बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक (Bihar Fiscal Responsibility and Budget Management (Amendment) Bill), आर्यभट्ट ज्ञान विवि (संशोधन) विधेयक 2021 (Aryabhatta Knowledge University (Amendment) Bill 2021), बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि विधेयक 2021 (Bihar University of Health Sciences Bill 2021) और बिहार अभियंत्रण विवि विधेयक, 2021 (Bihar Engineering University Bill, 2021) जैसे विधेयक शामिल हैं।

बताते चलें कि बिहार विधानमंडल का पिछला सत्र मार्च 2021 को शुरू था, जिसमें काफी जोरदार हंगामा हुआ था। उस दौरान हंगामा इस कदर बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा। वहीं 23 मार्च को विधायकों के बीच मारपीट का भी मामला सामने आया था। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया था। जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था, उनके नाम थे- रंजीत कुमार और शेषनाथ प्रसाद।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story