TRENDING TAGS :
Bihar News: ईओयू ने उच्च शिक्षा के डिप्टी डायरेक्टर के ठिकानों पर की छापेमारी, भ्रष्टाचार में लिप्त होने के मिले कई सबूत
Bihar News: इन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा था। इसके बाद ईओयू की टीम ने जांच की जांच के दौरान मामला सही पाया गया।
Bihar News: बिहार में एक महिला अधिकारी के ठिकाने पर ईओयू ने बड़ी कार्रवाई की है। इनके पास से सवा 2 लाख नगद, गहने, बैंक अकाउंट के 12 पासबुक और कई बैंक लॉकर का भी पता चला है। इसके अलावा कई जगह खरीदे गए प्रॉपर्टी के कागजात भी हाथ लगे हैं। इस भ्रष्ट महिला अधिकारी का नाम विभा कुमारी है। यह बिहार उच्च शिक्षा की डिप्टी डायरेक्टर हैं। इन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा था। इसके बाद ईओयू की टीम ने जांच की जांच के दौरान मामला सही पाया गया।
इसके बाद शनिवार दोपहर टीम ने विभा कुमारी के तीन ठिकानों पर रेड की। टीम ने दानापुर में शगुना मोड़ के पास वसिकुंज कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट के A ब्लॉक के फ्लैट नंबर 301, वैशाली के धर्मपुर गांव स्थित ससुराल के घर और सचिवालय स्थित इनके ऑफिस को खंगाला। रेड के दौरान पटना के शगुना मोड़ के फ्लैट से काफी कुछ सामान बरामद हुए। इससे पता चलता है कि विभा कुमारी भ्रष्टाचार में लिप्त थीं। इतना ही नहीं विभा कुमारी के पास से इनोवा, स्कॉर्पियो और अर्टिगा जैसी लक्जरी गाड़ियां शामिल भी हुए। जांच के दौरान पता चला कि ये लग्जरी गाड़ियां कैश में खरीदे गए।
बताया जा रहा है कि विभा कुमारी के पति अशोक कुमार शर्मा एक ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं और यह सभी लग्जरी गाड़ियां इसी ट्रैवल एजेंसी के तहत चलाई जाती है इनमें से कुछ गाड़ियां सरकारी विभाग में भी चलाए जाते है।
ईओयू के अधिकारी की मानें तो विभा कुमारी की वर्तमान पोस्टिंग राजधानी पटना में ही है और पटना के विकास भवन में ही इनका कार्यालय है। विभा कुमारी इससे पहले दरभंगा में जिला शिक्षा पदाधिकारी थीं। दरभंगा में ही रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगे हैं। जांच के दौरान इनके खिलाफ 1.90 करोड़ रुपए के आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। जिसके बाद आज टीम ने इनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की।