×

Bihar: लखीसराय स्थित एक घर में बम धमाका, हादसे में परिवार के सात लोग हुए जख्मी

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले के दियारा इलाके में पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में शंकर रजक के घर में बम फटने की घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना में एक महिला, दो बच्चे समेत सात लोग जख्मी हुए हैं।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 March 2022 3:15 PM IST
explosion in lakhisarai
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले (Lakhisarai District) स्थित एक गांव में देशी बम के फटने की जानकारी सामने आई है। जिले के दियारा इलाके में पिपरिया थाना क्षेत्र (Pipariya Police Station Area) के वलीपुर गांव में शंकर रजक के घर में बम फटने की घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना में एक महिला, दो बच्चे समेत सात लोग जख्मी हुए हैं। गांववासियों के सहयोग से सभी घायलों का उपचार प्राइवेट क्लिनिक में करवाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच चुका है। पिपरिया थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार (Pipariya Police Station President Dilip Kumar) मामले की जांच कर रहे हैं।

प्लास्टिक में लपेटकर रखा हुआ था कई बम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शंकर रजक के घर में निर्माण कार्य़ चल रहा था। इसी दौरान रजक की पत्नी ईंट हटा रहीं थीं, तभी एक जोरदार धमाका हुआ। तेज आवाज ने आसपास अफरातफरी मचा दी। ग्रामीणों के मुताबिक एक प्लास्टिक में लपेटकर कई बम रखा हुआ था, जिसमें एक बम ब्लास्ट हो गया। इसमें शंकर रजक की पत्नी, उसके दो बच्चे समेत सात लोग जख्मी हो गए। पिपरिया थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार (Pipariya Police Station President Dilip Kumar) ने घटना की तस्दीक करते हुए कहा कि विस्फोटक कहां से आया और विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधिकारी भी वलीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार बिहार के कुछ जिलों में बम विस्फोट की घटनाएं सामने आईँ हैं। ताजा घटना इसी साल के मार्च महीने का है। बीते 4 मार्च 2022 को भागलपुर के तातारपुर थाना इलाके में एक जोरदार धमाका हुआ था। धमाका इतना बड़ा था कि जिस घर में हुआ वो घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया था। इतना ही नहीं आस-पास के दो और घर तक जमींदोज हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि अलग-बगल के घरों में सो रहे लोग तक जख्मी हो गए। यहां तक कि तबाह हुए मकान के टुकड़े 250 मीटर से भी ज्यादा दूरी तक जाकर गिरे। घटना में करीब 14 लोग मारे गए थे, जबकि 10 के करीब जख्मी हुए थे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story