×

Bihar News: बॉयफ्रेंड के मर्डर के दो दिन बाद फंदे से लटकी मिली युवती की लाश, परिजनों ने कहा हत्या हुई

Bihar News: बेतिया में एक 22 साल की युवती की लाश मिली है। यह लाश उसके कमरे में ही पड़ी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही उसके बॉयफ्रेंड राजेश श्रीवास्तव का मर्डर हुआ था।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Dec 2022 3:51 PM IST
Bihar news
X

मौत (photo: social media )

Bihar News: बेतिया में एक 22 साल की युवती की लाश मिली है। यह लाश उसके कमरे में ही पड़ी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही उसके बॉयफ्रेंड राजेश श्रीवास्तव का मर्डर हुआ था।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

शनिवार मध्य रात को उसकी लाश मिली तो लोग दंग रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। युवती की लाश उसके कमरे से ही झूलती हुई मिली है।

मृत युवती की पहचान

मृत युवती की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक निवासी स्मृति कुमारी (22) के रूप में हुई है। नरकटियागंज डीएसपी कुंदन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे। उनका दावा है कि स्मृति ने सुसाइड नहीं किया। अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को टांग दिया। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि राजेश श्रीवास्तव प्रॉपर्टी डीलर था। अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। स्मृति और राजेश के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों 7 साल से एक-दूसरे के करीब थे।

अपराधियों ने राजेश और उसके दोस्त जितेंद्र को मारी थी गोली

शुक्रवार रात को अपराधियों ने राजेश और उसके दोस्त जितेंद्र को गोली मार दिया था। इसमें राजेश की अस्पताल में मौत हो गई थी। एक दिन बाद स्मृति की भी लाश मिली है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story