TRENDING TAGS :
Bihar: लालू के साले और पूर्व सांसद साधु यादव को बड़ा झटका, MPMLA कोर्ट ने सुनाई सजा 3 साल की कैद
Bihar: लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। MPMLA कोर्ट ने उन्हें एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई है।
Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साले और गोपालगंज (Gopalganj) के पूर्व सांसद साधु यादव (Sadhu Yadav) को बड़ा झटका लगा है। एक जमाने में बिहार की सियासत में सत्ता के पर्याय माने जाने वाले साधु अपने जीजा और बहन से रिश्तों में आई खटास के कारण आज नेपथ्य में जा चुके हैं। अपनी खोई सियासी पाने के लिए इधर-उधर हाथ पांव मारने वाले साधु यादव को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। MPMLA कोर्ट ने उन्हें एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई है।
लालू-राबड़ी राज में बोलती थी तूती
बिहार में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का शासनकाल 15 वर्षों तक यानि 1990-2005 तक रहा। इस कालखंड में लालू और राबड़ी के अलावा एक और शख्स था, जिसकी हनक पूरे राज्य में थी। नौकरशाहों के अलावा बाहुबली और दबंग भी उन्हें नाराज करने का जोखिम मोल नहीं लेना चाहते थे। इन 15 सालों में साधु विधान परिषद के सदस्य, विधायक और सांसद तक बने। अपने जीजा और बहन राबड़ी देवी के बदौलत साधु राज्य में अपनी सियासत खूब चमकाई। उन दिनों उनके कहे शब्दों का काफी महत्व होता था। अखबारों में उनके बयान और कार्यक्रमों को प्रमुखता से जगह दी जाती थी।
साधु यादव की हनक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस दौरान वह जहां भी जाते थे, वहां कभी उन्हें फूलों से तौला जाता तो कभी सिक्कों से। लालू राज का चेहरा बन चुके साधु यादव को राजद सुप्रीमो ने ही खड़ा किया था। उन्होंने अपने दोनों साले साधु और सुभाष की बदौलत अपनी सियासत आगे बढ़ाई। लालू अपने हिसाब से इनका इस्तेमाल भी करते थे। लेकिन सच ये भी है कि लालू यादव की सबसे ज्यादा बदनामी साधु और सुभाष की वजह से ही हुई। आज भी इस पर लालू परिवार को सफाई देनी पड़ती है। यही वजह है कि बाद में लालू परिवार ने साधु यादव से कन्नी काट ली और दोनों के संबंध काफी खराब हो चुके हैं।
इसी के साथ बिहार की सियासत में साधु का सियासी सफर भी अब खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है। 2004 के बाद से वह एक भी चुनाव किसी भी अन्य दल के टिकट पर नहीं जीत सके हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।