TRENDING TAGS :
Bihar: बिहार में वज्रपात 8 जिलों में 20 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने किया शोक व्यक्त
Bihar: सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक वज्रपात से 8 जिलों में 20 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
आकाशीय बिजली से मौत। (Social Media)
Bihar: सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक वज्रपात से 8 जिलों में 20 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कैमूर 07, भोजपुर 04, जहानाबाद 01, रोहतास 01, पटना 04, औरंगाबाद 01, अरवल 01 और सिवान 01 में लोगों की मौत हुई है। इन मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश अनुदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।