×

Bihar News: JDU दफ्तर में एंबुलेंस से आया खाना, RJD ने ट्वीट कर कसा तंज- 'देख रहे हो न विनोद...'

Bihar News: युवा राजद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'देख रहे हो ना विनोद, पटना में दो दिन के आयोजन में फूल वाली पार्टी ने कितने करोड़ों फूंक दिए? एक ठेले वाला बोल रहा था, गरीब राज्य में अधर्मी..'

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Aug 2022 3:21 PM IST
bihar news rjd attacks on jdu after food delivered in janata dal united office by ambulance
X

तेजस्वी यादव हुए ललन सिंह 

Bihar News : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर जोरदार हमला बोला है। RJD ने कहा कि, 'JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रदेश कार्यालय की बैठक में आए JDU नेताओं के लिए एंबुलेंस से आया खाना! यहां मरीज़ों या शवों के लिए परिजनों को एम्बुलेंस नहीं मिलता है पर बालू व शराब ढोने के लिए और खाना ढोने के लिए JDU को मिल जाता है!'

बता दें कि, जिस वीडियो को RJD ने शेयर किया, उसमें यह दिख रहा है कि जदयू कार्यालय में आयोजित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए भोजन आया। उस पर आगे एंबुलेंस लिखा हुआ दिखाई दे रहा था।

'देख रहे हो ना विनोद...'

इसके बाद युवा राजद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'देख रहे हो ना विनोद, पटना में दो दिन के आयोजन में फूल वाली पार्टी ने कितने करोड़ों फूंक दिए? एक ठेले वाला बोल रहा था, गरीब राज्य में अधर्मी हराम का पैसा उड़ा रहे हैं। CBI, ED इनके पास नहीं जायेगा, क्योंकि ई तो विपक्ष के लिए है ना? राजद का कहना है कि जदयू की बैठक में शामिल नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए एंबुलेंस से खाना मंगवाना जरूरतमंद मरीजों के साथ खिलवाड़ है।'

जेडीयू की सफाई

इसके बाद जदयू के मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन आर्या इस पर सफाई देते हुए कहा कि, 'चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। यह एंबुलेंस नहीं है, बल्कि स्टाफ कार है। जिस फर्म को ऑर्डर दिया गया है उनसे इस गाड़ी को खाना भरकर लाया है। इस मामले में जदयू का कोई लेना देना नहीं है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story