×

Bihar News: दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले CM नीतीश पहुंचे राबड़ी आवास, लालू से की मुलाकात

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज 3 बजे दिल्ली के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हो गए।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Sept 2022 8:06 PM IST
Before leaving for Delhi, CM Nitish reached Rabri residence, met Lalu
X

CM नीतीश पहुंचे राबड़ी आवास, लालू से की मुलाकात: Photo- Newstrack

Bihar News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज 3 बजे दिल्ली के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हो गए। इससे पहले वो जनता दरबार के बाद सीधे राबड़ी आवास पहुंचे। वहां पर उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

लालू प्रसाद से मुलाकात कर बाहर निकाले के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी औपचारिक का बातचीत हुई। हम लोग की विचारधारा है कि हम लोग एक साथ हैं। अभी दिल्ली जा रहे हैं उसके बाद बताएंगे कि क्या बातें हुई। दिल्ली में राहुल जी से मिलना है। उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति जी से भी मुलाकात करनी है।


लेफ्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज दोपहर 3 बजे दिल्ली चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुए। संभवना जताई जा रही है कि वो आज ही राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, ओम प्रकाश चौटाला के परिवार के सदस्यों लेफ्ट पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मिलने का समय तय हुआ है।


बता दें कि शनिवार को नीतीश कुमार ने कहा कि वे मिशन 2024 के लिए विपक्ष की नेताओं को एकजुट करेंगे। बता दें कि अपनी 3 दिनों की यात्रा में विपक्षी नेताओं को एकजुट कर एक मंच पर लाने की कवायद में नीतीश कुमार का यह पहला कदम होगा।


विपक्षी दलों में काफी जोश: केसी त्यागी

इस संबंध में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि तीसरे मोर्चे को लेकर विपक्षी दलों में काफी जोश है। सभी मन से चाहते हैं कि भाजपा के खिलाफ एक तीसरा मोर्चा तैयार हो। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) लगातार विपक्षी नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।





Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story