×

RRB-NTPC के नाराज अभ्यर्थियों का पटना रेलवे स्टेशन पर किया बवाल, कई ट्रेनें हुई लेट

Bihar News: RRB NTPC के रिजल्ट आज घोषित (RRB NTPC Result) हुआ। इसके बाद रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी धांधली का आरोप लगाकर पटना और आरा के रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 24 Jan 2022 10:07 PM IST
rrb ntpc students created ruckus at rajendra nagar terminal in patna
X

RRB-NTPC के नाराज अभ्यर्थियों का पटना रेलवे स्टेशन पर हंगामा करते हुए। (Social Media) 

Bihar News: RRB NTPC के रिजल्ट आज घोषित (RRB NTPC Result) हुआ। इसके बाद रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी धांधली का आरोप लगाकर पटना और आरा के रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया।

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rajendra Nagar Terminal) और आरा स्टेशन पर अभ्यर्थी ने हंगामा किया और ट्रेनों को रोका। नाराज अभ्यर्थियों को रेल व पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार समझाया जा रहा है. लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर जमे हुए हैं। इस मौके पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी दोनों जगह रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं।

छह घंटे तक ट्रैक जाम कर किया हंगामा

राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rajendra Nagar Terminal) पर आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थियों ने छह घंटे तक ट्रैक जाम कर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। नाराज अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। वहीं, दूसरी ओर हंगामा बढ़ता देख डीआरएम, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की जा रही है।

राजधानी एक्सप्रेस हुई लेट

अभ्यर्थियों के हंगामे के कारण राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट हो गई हैं और कई ट्रेनों का रूट बदला गया। इस हंगामें में तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति दिल्ली के रवाना नहीं हो सकी। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में धांधली हुई है। बाद में रेलवे के अधिकारियों सहित पटना जिला प्रशासन को सूचित किया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story