×

Bihar: छपरा जंक्शन पर कछुओं की बड़ी खेप बरामद,1 तस्कर गिरफ्तार

Bihar: बिहार के छपरा जंक्शनन पर कछुओं की बड़ी खेप बरामद हुई है। आरपीएफ ने खेप के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 July 2022 10:36 PM IST
Bihar News
X

बरामद किए गए कछुए। 

Bihar: बिहार के छपरा जंक्शन (Chhapra Junction of Bihar) पर कछुओं की बड़ी खेप बरामद हुई है। आरपीएफ ने यूपी आजमगढ़ से बंगाल के कोलकाता जाने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच में छापेमारी कर विशेष प्रजाति के कछुआ की यह खेप बरामद की। टीम ने खेप के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

कछुओं को मारकर दवाई बनाने में करना था इस्तेमाल: तस्कर

पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि कछुओं की तस्करी का उद्देश्य इसे मारकर दवाई बनाने में इस्तेमाल करना था। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी बहुत ज़्यादा डिमांड है। उसने बताया कि कछुआ की डिलीवरी के लिए 15 हजार रुपए प्रति ट्रिप मिलता था। वह कछुआ को अलग-अलग इलाकों से इक्कठा करता था। इसके बाद बोरी में भरकर ट्रेन से बंगाल पहुंचता था। यहां से कछुआ की खेप को इंटरनेशनल मार्केट में बेचा जाता है।

कछुओं को जब्त कर वन विभाग को किया सुपुर्द: पोस्ट कमांडर

मामले में RPF पोस्ट कमांडर मुकेश कुमार सिंह (RPF Post Commander Mukesh Kumar Singh) ने बताया कि 13138 ट्रेन के स्लीपर में 2 बोरियों और एक बैग में इन कछुओं को छुपाकर रखा गया था। सभी कछुओं को जब्त कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। तस्कर से पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही ओर अन्य तस्कर की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story