×

Bihar Politics: सुशील मोदी का दावा- नीतीश को राष्ट्रपति बनाना चाहते थे उनके लोग, नित्यानंद बोले- 49 जन्म में नहीं बनेंगे PM

Bihar Politics: सुशील मोदी ने आज बड़ा रहस्योद्घाटन किया। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के लोग बीजेपी नेताओं से मिलकर उन्हें राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाना चाहते थे। मगर, बीजेपी के पास ख़ुद बहुमत था..

aman
Written By aman
Published on: 10 Aug 2022 3:03 PM IST
bihar politics bjp leader sushil modi big disclosure on nitish kumar nityanand rai also attacks
X

Nityanand Rai and Sushil Kumar Modi

BJP Attacks Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नजरिये से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। नीतीश कुमार अब बीजेपी (BJP) का दामन छोड़कर महागठबंधन (Mahagathbandhan) के साथ हो लिए। नीतीश के अब नए साझीदार तेजस्वी यादव हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हालिया फैसले के बाद वो बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी लीडर्स (BJP Leaders) जुबानी हमले में पीछे नहीं हट रहे।

इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Of State For Home Nityanand Rai) ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, कि 'प्रधानमंत्री पद के लिए बिहार और देश की जनता ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आशीर्वाद दिया है। पीएम मोदी को जिंदगी भर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मन बना चुकी है। पीएम पद नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित है। नीतीश कुमार 49 जन्म लेकर भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।'

नीतीश ने जनादेश को धोखा दिया

नित्यानंद राय का हमलावर रुख यहीं नहीं थमा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना विवेकानंद से की। नित्यानंद राय बोले, 'विवेकानंद का बचपन का नाम भी 'नरेंद्र' था और मोदी जी का नाम भी नरेंद्र।' उन्होंने नीतीश कुमार पर कहा कि, 'उन्होंने राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण को भी धोखा दिया। नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और जनादेश के साथ धोखा किया।जनादेश का मजाक उड़ाया।'

सुशील मोदी- हम किसी सहयोगी को नहीं छोड़ते

दूसरी तरफ, बीजेपी के सांसद और लंबे समय तक नीतीश कुमार की सत्ता में सहयोगी रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा, कि 'हम किसी सहयोगी को नहीं छोड़ते। हम लोगों ने उन्हीं को तोड़ा है जिन्होंने हमें धोखा दिया। जैसे महाराष्ट्र। शिवसेना ने हमें धोखा दिया था। इसका उन्हें परिणाम भुगतना पड़ा।'

कम सीट के बावजूद नीतीश को सीएम बनाया

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार को RJD में वह सम्मान नहीं मिलेगा, जो उन्हें बीजेपी में रहते मिला था। हमारे पास ज्यादा सीटें थी, बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। कभी उनकी पार्टी (JDU) को तोड़ने की कोशिश नहीं की। हमने तो उन्हें ही तोड़ा जिन्होंने हमें धोखा दिया।'

उन्होंने कहा, सब ठीक है, मगर...

सुशील मोदी ने आज कई और बातें भी कही। वो बोले, 'बीजेपी ने शिकायत दूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। दो बार धर्मेंद्र प्रधान पटना आए थे। उन्होंने नीतीश जी से पूछा था कि कोई दिक्कत तो नहीं। सरकार गिरने से एक दिन पहले हमारी पार्टी के बड़े नेता ने दिल्ली से फोन कर पूछा था कि नीतीश सब ठीक है न? तो उन्होंने कहा, सब ठीक है। बाद में उन नेता ने पूछा कि ललन सिंह का बयान टीवी पर देखा था। तो नीतीश जी ने उन्हें जवाब दिया कि आपकी पार्टी में गिरिराज हैं, उसी तरह ललन सिंह भी हैं। जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने की कोशिश हुई। यह गलत आरोप है। हमने किसी भी पार्टी को नहीं तोड़ा है। हमने नीतीश कुमार को पांच बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया।'

'नीतीश को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाना चाहते थे'

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आज बड़ा रहस्योद्घाटन किया। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के लोग बीजेपी नेताओं से मिलकर उन्हें राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाना चाहते थे। मगर, बीजेपी के पास ख़ुद बहुमत था तो किसी और को कैसे बनाते।'

आरसीपी सिंह को लेकर झूठा प्रचार

सुशील मोदी ने आगे कहा, यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) को बिना नीतीश कुमार की सहमति के केंद्र में मंत्री बनाया गया। उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं आपसे स्पष्ट करना चाहूंगा कि जब 2019 में हमारी सरकार बनी, उसमें शिवसेना के 19 सांसद और जेडीयू के केवल 16 सांसद थे। तब पार्टी ने तय किया कि मंत्रिपरिषद में हर दल को 1-1 जगह दी जाए।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story