×

अब बिहार में राजद कार्यालय की जमीन को लेकर तकरार, तेजस्वी के हमले पर नीतीश का करारा जवाब

Bihar Politics: राजद के पटना कार्यालय के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग को लेकर सरकार पर खड़े किए गए सवाल पर नीतीश कुमार ने राजद को करारा जवाब दिया है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari / Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 4 Sept 2021 12:19 PM IST
अब बिहार में राजद कार्यालय की जमीन को लेकर तकरार, तेजस्वी के हमले पर नीतीश का करारा जवाब
X
तेजस्वी यादव-नीतीश कुमार (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के पटना कार्यालय (RJD Office) के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग को लेकर पार्टी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि राज्य की सबसे बड़ी पार्टी को सबसे कम जमीन आवंटित की गई है। इस बाबत सवाल करने पर मुख्यमंत्री का पारा गरम हो जा रहा है।

दूसरी और नीतीश ने इस मुद्दे पर राजद को करारा जवाब दिया है। नीतीश ने कहा कि राजद की ओर से जिस जगह पर जमीन की मांग की गई थी, वह जमीन उन्हें आवंटित कर दी गई है। उन्होंने सवाल किया कि अब क्या राजद के लिए आसमान से जमीन खरीद कर लाएं?

तेजस्वी यादव (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कार्यालय के पास खाली पड़ी जमीन की मांग

दरअसल, राजद के पटना कार्यालय के लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी दिनों से अतिरिक्त जमीन की मांग की जा रही है। राजद की ओर से इस बाबत प्रदेश सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई है। पार्टी की ओर से तर्क दिया गया है कि राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है मगर इसके बावजूद उसका कार्यालय काफी छोटा है। पार्टी की ओर से मांग की गई है कि कार्यालय के पास खाली पड़ी 14000 वर्ग फीट जमीन राजद को आवंटित की जाए। राज्य सरकार यह जमीन राजद को देने के लिए तैयार नहीं है। सरकार की ओर से राजद की मांग को ठुकराया जा चुका है।

सबसे बड़ी पार्टी को सबसे कम जगह

राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले में नीतीश सरकार को घेरते हुए बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि सरकार की ओर से राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक दल की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने इस बाबत ट्वीट करते हुए कहा कि 41 विधायकों वाले जदयू को 66 हजार वर्ग फीट जगह कार्यालय के लिए दी गई है। 74 विधायकों वाली पार्टी भाजपा को कार्यालय के लिए 52 हजार वर्ग फीट का आवंटन किया गया है जबकि 75 विधायकों वाले राजद को सिर्फ 19,842 वर्ग फीट जगह दी गई है।

उन्होंने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी को सबसे कम जगह आवंटित किए जाने पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि जब मीडिया की ओर से इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो वे गुस्सा गए। उन्होंने जदयू विधायकों पर जमीनों पर अवैध कब्जे करने का भी आरोप लगाया।

नीतीश कुमार (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नीतीश बोले- हमारी सरकार ने दी सभी को जगह

इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से सभी राजनीतिक दलों को जितना संभव हो सका, उतनी जमीन दी गई है। फिर भी यदि किसी की ओर से इस तरह का आरोप लगाया जाता है तो क्या किया जा सकता है। मीडिया की ओर से इस बाबत सवाल किए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने सभी दलों को कार्यालय के लिए जगह दी है। फिर भी वे लोग क्या बोलते हैं, उसके संबंध में उन्हीं से सवाल पूछिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 के बाद सरकार की ओर से सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों के लिए जमीन की व्यवस्था की गई। इसके पहले जब बिहार में राजद की सरकार थी तो उन लोगों ने किसी भी पार्टी के कार्यालय के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। राज्य की रजिस्टर्ड पार्टियों को उन लोगों की ओर से कोई जमीन नहीं दी गई है। हमारी सरकार की ओर से ही कार्यालयों के लिए जमीन का आवंटन किया गया है। अब राजद की ओर से और जमीन की मांग की जा रही है तो ऐसी स्थिति में हम क्या आसमान से जमीन लाएंगे?

नीतीश कुमार- तेजस्वी यादव (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

विवाद और बढ़ने के आसार

पटना कार्यालय की जमीन को लेकर राजद और सरकार के बीच काफी दिनों से खींचतान चल रही है। राजद की ओर से भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है मगर नीतीश कुमार के जवाब से स्पष्ट है कि सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाने जा रही है। जानकारों का कहना है कि इस मुद्दे पर को लेकर राजद ने तीखा विरोध जताया है और आने वाले दिनों में इसे लेकर विवाद और बढ़ सकता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story