Bihar Rail Accident: गया-धनबाद रेलखंड पर हादसे के बाद यात्री परेशान, जानिए, कौन-कौन सी ट्रेनें हुई प्रभावित

Bihar Rail Accident: गया-धनबाद रेलखंड पर हादसे के कारण रेल रूट बाधित हो गया। रेल सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 48 घंटे से कई ट्रेनें प्रभावित हैं।

Network
Report Network
Published on: 28 Oct 2022 8:40 AM GMT
Gaya-Dhanbad rail section is still not clear, so far only 35 damaged bogies could be removed
X

गया-धनबाद रेलखंड अब भी क्लियर नहीं, अब तक 35 क्षतिग्रस्त बोगियां ही हटाई जा सकीं: Photo- Newstrack

Bihar Rail Accident: आज नहाय-खाय है। छठ महापर्व (Chhath Puja 2022) शुरू हो गया। कई यात्री ऐसे थे जो ये सोच कर बिहार लौट रहे थे कि वो नहाय खाय तक अपने घर पहुंच जाएंगे। लेकिन बुधवार सुबह गया-धनबाद रेलखंड (Gaya Dhanbad rout) पर हादसा हो गया। रेल रूट पूरी तरह बाधित हो गया। रेल सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 48 घंटे से कई ट्रेनें प्रभावित हैं। कई ट्रेनों का तो आंशिक समापन कर दिया गया। वहीं कई ट्रेनों का रूट चेंज हो गया।

गुरूपा स्टेशन से आई रिपोर्ट के मुताबिक गया-धनबाद रेलवे रूट 2 दिन बाद भी क्लियर नहीं हो पाया है। ट्रैक पर सुधार का काम चल रहा है। रेलवे टीम द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन में 600 मजदूर, 10 क्रेन , 20 से ज्यादा जेसीबी दिन रात लगी हुई है। अब तक 53 बागियों में से 34 को ही हटाया जा सका है।

मामले में मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। उन सभी ट्रेनों का आज शुक्रवार को आदेश प्रभावी है। इसके अलावा जिन ट्रेनों का परिचालन अस्थाई स्थगित किया गया है। वह शुक्रवार को भी स्थगित रहेंगी। रूट डायवर्ट व कैंसिलेशन इस प्रकार हैं।

ट्रेनों का आंशिक समापन

1. धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में ।

2. आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में ।

3. गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में ।

4. आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी ।

ट्रेनों का रूट डायवर्ट

1. हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

2. कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

3. पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते ।

4. कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

5. बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते ।

6. अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

7.नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

8. जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

9. आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।

10. नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते।

धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर हुए मालगाड़ी के अवपथन के कारण संरक्षा के मद्देनजर 27.10.2022 को कोलकाता से खुलने वाली निम्न ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (मधुपुर और जसीडीह में ठहराव के साथ) किया गया है:

कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा ।

कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story