TRENDING TAGS :
Bihar: नीतीश कुमार पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा - पीएम बनने का सपना कभी नहीं होगा पूरा
Ravi Shankar Prasad on Nitish Kumar: रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल जब से एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ आए हैं, बीजेपी पर हमलावर हैं। कुमार विपक्ष के उन नेताओं में हैं, जो विपक्षी एकता की मुहिम चला रहे हैं। पिछले दिनों राजधानी पटना में माले के एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर सभी साथ आ जाएं तो बीजेपी 100 से नीचे रह जाएगी। इस पर बीजेपी का जवाब आया है। पटना साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जोरदार पलटवार किया है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके लीडरशिप पर यकीन करती है। उन्होंने कई बार निवेदन किया है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाए, जबकि उनसे अपना राज्य ही नहीं संभल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता आगे कहते हैं, नीतीश कुमार तो अभी तक अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता भी नहीं बना पाए हैं।
क्या कहा था नीतीश ने ?
शनिवार को महागठबंधन में शामिल सीपीआई – एमएल के अधिवेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इसमें उनके अलावा राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों में देश में कोई काम नहीं हुआ है। देश का माहौल खराब हुआ है। आजादी की लड़ाई को भी भुलाने की साजिश हो रही है। उन्होंने विपक्षी एकता की कवायद को कांग्रेस के पाले में डालते हुए कहा कि अब कांग्रेस को निर्णय लेना होगा कि 2024 की क्या रणनीति होनी चाहिए और विपक्षी एकता को किस तरह मजबूत करना चाहिए।
अगर कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए तो बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि नीतीश कुमार जी जो आप सोचते हैं, वो कांग्रेस भी सोचती है। बस बात इतनी सी है कि आई लव यू कौन पहले कहेगा। बता दें कि बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में भी घमासान मचा हुआ है। संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष संसदीय बोर्ड मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कुशवाहा रविवार को पटना मं् जदयू के असंतुष्ट नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं।