×

Bihar News: नकल न कराना पड़ा भारी, बदमाशों ने 2 छात्रों को मारी गोली; 1की हुई मौत

Bihar News: बिहार के सासाराम में परीक्षा के दौरान हुआ विवाद हो गया। जिसके बाद बदमाशों ने 2 छात्रों को गोली मार दी। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई।

Sakshi Singh
Written By Sakshi Singh
Published on: 21 Feb 2025 12:08 PM IST (Updated on: 21 Feb 2025 12:16 PM IST)
Bihar News
X

बिहार के सासाराम में दो छात्रों को मारी गई गोली

Bihar News: बिहार के सासाराम से एक बड़ी घटना सामने आई है। नकल न करावाना दो छात्रों को भारी पड़ गया। बदमाशों ने उन गोली चला दी। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने नकल नहीं करवाने पर हाई स्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो परीक्षार्थियों को गोली मारकर घायल कर दिया था।

इनमें से एक छात्र की सुबह मौत हो गई। दोनों परीक्षार्थी डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बीघा गांव के रहने वाले हैं। वहीं इस घटना के बाद लोग सड़क पर उतर गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दोनों परीक्षार्थी सासाराम के बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के दौरान ही स्कूल में नकल करने को लेकर कुछ युवकों के साथ दोनों का विवाद हो गया। और इसी विवाद में कुछ युवकों ने घर लौट रहे दोनों परीक्षार्थियों को मां ताराचंडी धाम के समीप गोली मार दी।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एक परीक्षार्थी को इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया।

ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टरों ने शुरुआती उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं ट्रामा सेंटर में आए घायल के बारे में डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि छात्रों के पीठ में गोली लगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रों को रेफर कर दिया गया है।

घायल अमित कुमार शंभू बीघा गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह यादव का बेटा है, जबकि दूसरा उसी गांव के कमलेश सिंह का 16 साल का बेटा संजीत कुमार बताया जा रहा है।।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धौडाढ़ थाने की पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। ताराचण्डी मंदिर से कुछ दूरी पर दोनों युवकों को गोली मारी गई है।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों घायल युवक हाई स्कूल के परीक्षार्थी हैं और डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बिगहा गांव के रहने वाले हैं।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story