TRENDING TAGS :
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव के विवादित बोल- BJP को बताया हत्यारों की पार्टी
Tej Pratap Yadav: पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव से सवाल किया कि लालू यादव के इशारों पर ही ठाकुरों को अपमानित करवाया जा रहा है। इसके जवाब में ही तेजप्रताप यादव ने कहा लालू जी के इशारे पर यह सब नहीं होता है। आरएसएस की उपज भाजपा है।
Tej Pratap Yadav: बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने विवादित बयान देकर राजनीति को गरम कर दिया है। तेजप्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी को हत्यारों की पार्टी बताया है। उन्होने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की उपज है और आरएसएस की उपज नाथूराम गोडसे से हुई है। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, इसीलिए बीजेपी हत्यारों की पार्टी है। तेज प्रताप ने कहा, मैं खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं।
तेज प्रताप बोले - आरएसएस की उपज भाजपा
पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव से सवाल किया कि लालू यादव के इशारों पर ही ठाकुरों को अपमानित करवाया जा रहा है। इसके जवाब में ही तेजप्रताप यादव ने कहा लालू जी के इशारे पर यह सब नहीं होता है। आरएसएस की उपज भाजपा है। तेजप्रताप ने कहा कि भाजपा में जितने लोग हैं बिना हम लोग के उन लोगों की रोटी नहीं चलती है। पेट नहीं चलता है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं तो बस एक ठाकुर को जानता हूं, वो भी वृंदावन वाले। ठाकुर जी, जिन्हें हम भगवान कृष्ण कहते हैं। हम और किसी ठाकुर को नहीं जानते हैं।
इंसानियत की बात करनी चाहिए: तेज प्रताप यादव
तेजप्रताप ने यह भी कहा कि हर आदमी को इंसानियत की बात करनी चाहिए। जाति से हमें कोई मतलब नहीं है। इंसानियत धर्म बहुत बड़ा धर्म है। सबसे बड़ी बात है कि सभी के अंदर इंसानियत होनी चाहिए। लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि यह मुलाकात तो पहले भी होती रही है। आप लोग तो देखते ही रहते हैं, ये कोई नई बात नहीं है।
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने संसद के विशेष सत्र के दौरान ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता सुनाते हुए ठाकुरों पर टिप्पणी की थी। उसके बाद से बिहार में मनोज झा के बयान पर जमकर सियासत हो रही है। ऐसे में तेज प्रताप यादव के विवादित बयान पर बीजेपी और आरजेडी आमने सामने हो सकती है।