TRENDING TAGS :
Bihar Naxalite Hamla: डुमरिया में नक्सलियों का आतंक, एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, बम से उड़ाया घर
Bihar Naxalite Hamla: नक्सलियों ने डुमरिया (Dumariya village) के मोनबार गांव में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी है।
Bihar Naxalite Hamla : बिहार (Bihar breaking news) में एक बार फिर नक्सलियों ( Bihar Naxalite) ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने डुमरिया (Dumariya village) के मोनबार गांव में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पर गांव में डर का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों (naxaliyon ne 4 logo ko mara) ने बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस (Bihar police Investigation) मामले की जांच कर रही है।
बदले के भावना से किया गया हमला
जानकारी के मुताबिक, पहले नक्सली मोनबार गांव में रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के घर जबरन घुस गए। फिर नक्सलियों ने उनके दोनों बेटों और दोनो बहू को मारकर फंदे से टांग दिया। फिर बाद में उनका घर बम से उड़ा दिया। नक्सलियों के द्वारा की गई इस घटना में पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच पहले से हुए मुठभेड़ मामले में ये बदला लिया गया है।
CRPF मामले की जांच में जुटी
आपको बता दें की डुमरिया में सीआरपीएफ (CRPF) और नक्सलियों के बीच हुए भुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे। दोनों तरफ से राउंड फायरिंग हुई थी।
पुलिस की मुठभेड़ में जिन चार नक्सलियों को ढेर किया गया था, उनमें एक जोनल कमांडर और तीन सब जोनल कमांडर शामिल थे। यह कार्रवाई आधाकारिक सूत्रों से मिली जानकारी पर हुई थी।
पुलिस नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ को नक्सलियों ने उस समय इस परिवार को ही जिम्मेदार मान लिया था। मामले में नक्सलियों को यह शक था की इस परिवार से ही नक्सलियों के बारे में जानकारी दी गई थी। इसी कड़ी में आज इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई के रुप में देखा जा रहा है। हालांकि, अभी मामले की जांच जारी है।