×

Bihar Unlock: बिहार में कोरोना पाबंदियां खत्म, अब कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेगा सब कुछ

Bihar Unlock: 14 फरवरी से बिहार में सब कुछ सामान्य तरीके से खुलेंगे। 8वीं क्लास तक के स्कूल, जिम, सिनेमाहॉल, क्लब, रेस्तरां, स्विमिंग पूल औऱ खाने की दुकानें अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी।

Krishna Chaudhary
Published on: 13 Feb 2022 10:12 AM IST (Updated on: 13 Feb 2022 10:21 AM IST)
Bihar Unlock
X

बिहार अनलॉक (फोटो-सोशल मीडिया) 

Bihar: देशभर में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यही वजह है कि चीजें अब सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। धीरे – धीरे राज्यों में कोरोना प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में सभी कोरोना पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय 14 फरवरी से अगले आदेश तक के लिए प्रभावी होगा। हांलाकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

खत्म हो गई बंदिशें

बिहार में कोरोना के नए मामले में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना का खतरा अब पहले से काफी कम हो चुका है। लिहाजा राज्य सरकार अब राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की कवायद में जुट गई है। बीते दिनों क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद राज्य में सभी कोरोना पाबंदियों को खत्म करने का निर्णय लिया गया।

14 फरवरी से राज्य में सब कुछ सामान्य तरीके से खुलेंगे। 8वीं क्लास तक के स्कूल, जिम, सिनेमाहॉल, क्लब, रेस्तरां, स्विमिंग पूल औऱ खाने की दुकानें अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। इसके अलावा विवाह, श्राध्द औऱ मुंडन जैसे सामाजिक कार्य़क्रम भी सामान्य तरीके से होगा। हालांकि इस दौरान सभी जगह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य़ होगा।

पहले ही हटा ली गई थी अधिकतर पाबंदियां

जनवरी में कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने कई कोरोना पाबंदियों का ऐलान किया था। फिर कोरोना के नए मामलों में गिरावट आने औऱ स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर सरकार ने 6 फरवरी को अधिकतर पाबंदियों को खत्म करने का निर्णय लिया था। इस दौरान शिक्षण संस्थानों, सिनेमा हॉल औऱ मॉल इत्यादि को आधी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी।

बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 174 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केंसों की संख्या 1346 रह गई है। राज्य के 10 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या ईकाई पर पहुंच गई है।

Bihar Unlock, corona restrictions, February 14, open Schools , ,cinema halls, clubs, restaurants, swimming pools, food shops, corona protocol, corona restrictions , bihar corona update, bihar new guidelines today, bihar school news today 2022, bihar corona cases, bihar corona news



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story