×

Bihar: पत्नी ने चुनाव प्रचार में जाने से किया इनकार, बीजेपी नेता ने मार दी गोली, फिर कर लिया सुसाइड

Bihar: बीजेपी नेता अरूण यादव और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी के बीच चुनाव प्रचार को लेकर विवाद चल रहा था। अरूण अपनी पत्नी से केवल इसलिए नाराज थे क्योंकि वह चुनाव प्रचार में नहीं जाना चाहती थीं।

Krishna Chaudhary
Published on: 16 Jun 2022 10:37 PM IST
BJP leader shot his wife in Munger district of Bihar and then committed suicide
X

बिहार के मुंगेर जिले में बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी को मार दी गोली: Photo - Social Media

Munger: बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बीजेपी नेता (BJP leader) पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर बाद में खुद को गोली से उड़ा लिया। घटना कोतवाली थाने के लाल दरवाजा (Kotwali Police Station Lal Darwaza) की है। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता अरूण यादव और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी के बीच चुनाव प्रचार (Election Campaign) को लेकर विवाद चल रहा था। अरूण अपनी पत्नी से केवल इसलिए नाराज थे क्योंकि वह चुनाव प्रचार में नहीं जाना चाहती थीं।

बता दें कि अरूण यादव (Arun Yadav) बीजेपी ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष भी थे। वहीं उनकी पत्नी प्रीति कुमारी (Preeti Kumari) मुंगेर नगर निगम के लिए होने जा रहे चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी थीं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पहुंच गई। कमरे से दोनों की लाश बरामद हुई है। घटनास्थल पर दो देसी कट्टा भी मिला है। दोनों के सिर में गोली लगी है।

पति का शव बिस्तर पर पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लाल दरवाजा मोहल्ला स्थित बीजेपी नेता के घर से आज शाम तकरीबन छह बजे के आसपास गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर की तरफ दौड़े। बीजेपी नेता का बेडरूम अंदर से बंद था। जब खिड़की से झांक कर देखा तो पति –पत्नी का शव कमरे में पड़ा मिला था। इसके बाद रूम का दरवाजा तोड़ा गया। पति का शव बिस्तर पर पड़ा था और पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। दोनों का शव खून से लथपथ हो चुका था।

दोनों के बीच थे वैचारिक मतभेद

इस हादसे के बाद बीजेपी नेता के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर काफी वैचारिक मतभेद (ideological differences) था। बीजेपी नेता के पिता फुलेश्वर यादव ने बताया कि उसकी बहू चुनाव प्रचार करते –करते थक गई थी। वह इस कड़ी धूप में और चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाना चाहती थी। लेकिन अरूण उसपर प्रचार करने का दवाब बना रहा था। दोनों के बीच कई दिनों से इसे लेकर विवाद भी था। दोनों का कोई संतान नहीं है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story