×

Bihar : BJP ने सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की चर्चा को बताया बकवास, शाहनवाज बोले- भ्रम फैलाया जा रहा

शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील किए जाने की चर्चा, बकवास और भ्रम फैलाने वाला है। उन्होंने कहा, कि ये पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन बातें हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Sept 2022 12:55 PM IST
bjp shahnawaz hussain refutes speculation that seemanchal region will be made a union territory
X

शाहनवाज हुसैन

BJP Mission 2024 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) मिशन 2024 में तेजी से आगे बढ़ रही है। खासकर बिहार में जेडीयू के गठबंधन से अलग होने के बाद पार्टी की सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में आगामी 23 और 24 सितंबर को दो दिनी दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) बिहार में रहेंगे। शाह के सीमांचल दौरे को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने करारा हमला बोला है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा, कि 'सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में तब्दील किए जाने की चर्चा, बकवास और भ्रम फैलाने वाला है। उन्होंने कहा, कि ये पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन बातें हैं, कि सीमावर्ती इलाके में अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। उन्होंने ये भी कहा, कि न तो बीजेपी का और न ही केंद्र सरकार का, ऐसा कोई इरादा है। ये बातें सिर्फ दुष्प्रचार हैं।'

'सीमावर्ती इलाके मजबूत और सक्षम होंगे'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा, कि 'सीमांचल का इलाका बीजेपी का गढ़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे से न सिर्फ यहां पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि सीमावर्ती इलाके मजबूत और सक्षम भी होंगे। उन्होंने कहा, कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के गृह मंत्री सीमांचल इलाके में दो दिन रहने वाले हैं। इससे पूरे इलाके में गजब का उत्साह है।'

सीमांचल का क्षेत्र 'चिकन नेक' से सटा है

सैयद शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा, कि 'गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के दौरे से पार्टी कार्यकर्ता तो उत्साहित हैं ही, स्थानीय लोग भी उनके जोरदार स्वागत की तैयारी में हैं। अमित शाह के बिहार दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, कि सीमांचल का क्षेत्र 'चिकन नेक' के भी नजदीक है। उधर, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार का बॉर्डर उस इलाके से सटा है। वो देश के गृह मंत्री हैं। लिहाजा, वहां के अधिकारियों की भी बैठक करने वाले हैं। पूर्णिया में अमित शाह की बड़ी रैली भी होगी।'

'सीमांचल का इलाका बीजेपी का गढ़ रहा है'

सैयद शाहनवाज हुसैन बोले, 'ये इलाका बीजेपी का गढ़ रहा है। पहले हम पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज, अररिया जीत चुके हैं। इसलिए गृह मंत्री इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ भी अलग-अलग बैठकें करेंगे और वहां के अधिकारियों से बात कर सीमा कैसे मजबूत हो, इसकी भी चर्चा की जाएगी।'

नीतीश के बयान पर दिया जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से अमित शाह के बिहार दौरे पर दिए गए बयान और बीजेपी पर देश को बांटने की राजनीति करने के आरोप लगाए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, हम लोग 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' वाले लोग हैं । किसी को बांटने का कोई सवाल नहीं है ।

बीजेपी का 'मिशन 400'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में हमारा संगठन बहुत पुराना है और उसको और मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमने बिहार के लिए मिशन 40 का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, कि '2014 में हमने 'मिशन 272 प्लस' कहा था। उस वक्त लोगों ने मजाक उड़ाया था। लेकिन, हम 275 सीटें जीते थे। 2019 में 'मिशन 300 प्लस' कहा था, हमें 303 सीटें मिलीं। इस बार 'मिशन 400' का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि जितना मांगते हैं, उससे ज्यादा ही जनता देती है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में मिशन 40 का लक्ष्य है। हर पार्टी अपना दावा कर रही है, हम भी कर रहे हैं। जिन्हें यकीन नहीं है वो 2014 याद करें, अगर यकीन नहीं है तो 2019 याद करें । फिर भी यकीन न हो तो हम 2024 में यकीन दिला देंगे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story