×

1 रुपया गुरु दक्षिणा: बिहार के फेमस मैथेमैटिक्स गुरु पर आ रही है किताब, बस और थोड़ा इंतजार

Mathematics Guru RK Srivastava Book: "1 रुपया गुरु दक्षिणा किताब" बाजार में कुछ महीने इंतजार करने के बाद जल्द आएगी। इस किताब में आरके श्रीवास्तव के संघर्ष के साथ शुरुआती दिनों की पूरी कहानी शामिल की जाएगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 May 2022 11:30 PM IST
Mathematics Guru RK Srivastava Book
X

Mathematics Guru RK Srivastava Book

Best Teacher Of Bihar: अगर आप 1 रुपया गुरु दक्षिणा में पढ़ाने वाले प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव के संघर्ष से सफलता तक के बारे में जानना चाहते हैं तो यह ख्वाहिश बहुत जल्द पूरी होने वाली है। दरअसल, "1 रुपया गुरु दक्षिणा किताब" बाजार में कुछ महीने इंतजार करने के बाद जल्द आएगी। इस किताब में आरके श्रीवास्तव (Mathematics Guru RK Srivastava) के संघर्ष के साथ शुरुआती दिनों की पूरी कहानी शामिल की जाएगी।

आरके श्रीवास्तव का कई ऑवर्ड में नाम दर्ज

आपको बताते चले की एक ऑटो रिक्शा वाले आरके श्रीवास्तव (Teacher RK Srivastava) ने मैथेमैटिक्स गुरु बन सैकड़ों निर्धन परिवार के स्टूडेंट्स के सपने को पंख लगा दिए हैं। आरके श्रीवास्तव (Teacher RK Srivastava) का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ ऑफ़ रिकॉर्डस लंदन , इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर चुके हैं प्रशंसा

बिहार के रोहतास जिले में रहने वाले शिक्षक आरके श्रीवास्तव (Teacher RK Srivastava) न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के इंजीनियरिंग स्टुडेंट्स के बीच एक चर्चित नाम हैं। इनका '1 रुपया गुरु दक्षिणा ' प्रोग्राम विश्व प्रसिद्ध है। इसके तहत वे आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स को 1 रुपया गुरु दक्षिणा लेकर इंजीनियर बना रहे। आरके श्रीवास्तव (Teacher RK Srivastava) की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) उनके शैक्षणिक कार्यशैली के तहत आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स को 1 रुपया में इंजीनियर बनाकर राष्ट्र निर्माण मे योगदान के लिये प्रशंसा कर चुके है।

540 स्टूडेंट्स को बना चुके है इंजीनियर

बिहार के आरके श्रीवास्तव ने गरीब स्टूडेंट्स को सिर्फ 1 रुपये में इंजीनियरिंग सहित अन्य प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराकर भविष्य संवार रहे। आपको बताते चले की बिहार के आरके श्रीवास्तव सैकड़ों गरीबों को आईआईटी, एनआईटी, बीसीईसीई सहित देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला दिलाकर उनके सपने को पंख लगा चुके है। आरके श्रीवास्तव अभी तक 540 स्टूडेंट्स को इंजीनियर बना चुके हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story