×

BPSC Paper Leak Case: इओयू ने पूछताछ के बाद आफताब का मोबाइल लौटाया, जांच में सहयोग करने के निर्देश

BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक मामले के तार दरभंगा जिले से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Rajat Verma
Published on: 27 May 2022 11:14 AM IST
Bpsc paper leak case news
X

बिहार लोक सेवा आयोग पेपर लीक (Social media)

Bpsc Paper Leak Case: 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) यानी इओयू की जांच अभी जारी है। मामले में हालिया अपडेट के मुताबिक इओयू ने एक संदिग्ध आफताब से पूछताछ के बाद उसे उसका मोबाइल सौंपते हुए जाने दिया है, इसी के साथ जांच टीम ने आफताब को जांच में पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए हैं और यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि बीपीएससी पेपर लीक मामले में वह भी संदिग्धों की सूची में शामिल है।

इओयू टीम की जांच जारी

67वीं बीपीएससी पेपर लीक मामले के तार दरभंगा जिले से जुड़े बताए जा रहे हैं और कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस तथा इओयू द्वारा दरभंगा जिले में सघन जांच और खोजबीन जारी है। इओयू टीम ने इसी जांच के आधार पर दरभंगा निवासी आफताब के मोबाइल फ़ोन को संदिग्ध तौर पर पेपर लीक मामले में संलिप्त होने के चलते ट्रैक किया करते हुए इसके घर का पता लगाया गया था। इसके बाद आफताब के घर की गई छापेमारी के दौरान आफताब घर से नदारद मिला, जिसके चलते पुलिस का संदेह और पक्का हो गया लेकिन इसके बाद आफताब ने उसी रात पुलिस ने समक्ष खुद को हाज़िर कर दिया।

आफताब को पटना हाज़िर होना होगा

आफताब के मोबाइल फोन को जब्त करते हुए इओयू टीम ने उससे पटना बुलाकर पूछताछ और उसे उसका मोबाइल फ़ोन देकर इस शर्त पर जाने दिया कि वह बीपीएससी पेपर लीक मामले में जारी जांच में इओयू का सहयोग करेगा। ऐसे में अब जब भी पुलिस या इओयू की टीम द्वारा मामले में पूछताछ या बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा तब आफताब को पटना हाज़िर होना होगा।

दरअसल, पुलिस और इओयू की टीम को आफताब के ज़रिए बीपीएससी पेपर लीक मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश है जो बड़े स्तर पर ऐसी अराजक घटनाओं को अंजाम देते हुए सरकारी प्रक्रिया में बाधा पहुंचा रहे हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story