TRENDING TAGS :
Bihar: मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों का जश्न कल पटना में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी शिरकत
स्मृति ईरानी पटना में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित आंचलिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी। यह कार्यक्रम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है।
Central Minister Smriti Irani
Smriti Irani In Patna : देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है। ऐसे समय में अगले 25 वर्षों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बीते 04 जून 2022 से कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी कल, शनिवार को पटना आ रही हैं। स्मृति ईरानी यहां केंद्र सरकार द्वारा आयोजित आंचलिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी। यह कार्यक्रम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कहना है कि, यह पूर्ण प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ एक उज्ज्वल भविष्य की ओर देखते हुए यह उपलब्धियों पर चिंतन करने, उनका जश्न मनाने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ने का समय है। इसी उद्देश्य के तहत 09 जून 2022 को पटना में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मंत्रालय ने शुरू किए तीन मिशन
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि, भारत की महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के लिए नई प्रतिबद्धता के साथ मंत्रालय ने तीन नए मिशन की शुरुआत की है। पहला, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 दूसरा, मिशन शक्ति और तीसरा, मिशन वात्सल्य।
तीनों मिशन का क्या है उद्देश्य?
मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की पोषण संबंधी पर्याप्तता सुनिश्चित करना है। वहीं, मिशन शक्ति का उद्देश्य महिला सुरक्षा, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए व्यापक समाधान प्रदान करना है। जबकि मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सहित व्यापक बाल कल्याण और विकास सुनिश्चित करना चाहता है।
महिलाओं और बच्चों को लाएं केंद्रीय मंच पर
शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली बैठक का एजेंडा न केवल हासिल किए गए 'मील के पत्थर' का जश्न मनाना होगा, बल्कि महिलाओं और बच्चों को केंद्रीय मंच पर लाने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा निरंतर प्रयास और प्रतिबद्धता के लिए प्रेरणा को प्रतिबिंबित करना भी होगा।
कार्यक्रम में ये भी रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई भी शिरकत करेंगे। बैठक में संसद सदस्य और भाग लेने वाले राज्य के समाज कल्याण/महिला एवं बाल विभाग के मंत्री शामिल होंगे। बैठक में बिहार विधान सभा के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। बैठक में डब्ल्यूसीडी/एसडब्ल्यू के प्रभारी प्रधान सचिव/सचिव और राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें जिला परिषद/पंचायत, एनसीडब्ल्यू, एससीडब्ल्यू, एनसीपीसीआर, एससीपीसीआर और विश्व बैंक, यूनिसेफ, संयुक्त राष्ट्र महिला और नागरिक समाज संगठनों जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल होंगे।