×

Bihar News: CM नीतीश ने किया 'सोलर लाइट योजना' का शुभारंभ, कहा-'..हम कोई बात ऐसे ही नहीं बोलते'

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ग्रामीण इलाके के लोगों को बिना लाइट परेशानी होती है। इसी मकसद से हम सोलर लाइट को लेकर आए हैं।

Network
Report Network
Published on: 15 Sept 2022 3:25 PM IST
CM Nitish Kumar
X

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (photo: social media ) 

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (15 सितंबर 2022) को सचिवालय में ग्रामीण 'सोलर लाइट योजना' का आरंभ किया। सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री ने कहा, कि 'इस योजना के तहत बिहार के सभी ग्रामीण इलाकों तक सोलर लाइट पहुंचाया जाएगा। ग्रामीण इलाके के लोगों को बिना लाइट का परेशानी होती है। इसी मकसद से हम सोलर लाइट को लेकर आए हैं। ताकि, लोगों को बिना लाइट का ना रहना पड़े। सड़क पर लगे सोलर लाइट से लोगों के घर तक भी रोशनी पहुंचेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कि 'मैंने कई बार केंद्रीय सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग की लेकिन अब तक नहीं मिला। पटना विश्वविद्यालय को भी 'सेंट्रल यूनिवर्सिटी' बनाने की मांग की मगर, ये भी मांग पूरी नहीं हुई। अगर हमारी सरकार बनती है तो देश के हर पिछड़े राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। विशेष दर्जे की मांग मैं निरंतर उठाते रहा हूं। मैंने कभी इसे नहीं छोड़ा।'

हम कोई बात ऐसे ही नहीं बोलते

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, 'हम कोई बात बोलते हैं तो ऐसे ही नहीं बोलते हैं। हम 'हर घर नल का जल' पहुंचा रहे हैं। नली-गली का काम भी तेजी से हो रहा है। रास्ता बना देने से नहीं होता है, उसको मेंटेन करना होता है। सभी अन्य कार्य पर भी हमारी नजर है और हम उस पर काम भी कर रहे है।'

नीतीश का केंद्र पर निशाना केंद्र सरकार पर निशाना करते हुए कहा कि, जो कुछ नहीं करते हैं वही प्रचार करते हैं। हर घर जल योजना हमारा था, लेकिन उसमें भी अपना नाम जोड़ लिया। काम हम लोग करते हैं और प्रचार प्रसार उल्टा-पुल्टा चलता है। हम रात-दिन काम करते है और करते रहेंगे। इसलिए कृपया कर कहेंगे कि आप लोग इन सारी चीजों पर भी अपनी नजर बना कर रखें।'



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story