×

Bihar Politics: बिहार में राजद के साथ बना रहेगा कांग्रेस का गठबंधन, सीटों की संख्या को लेकर पार्टी ने नहीं खोले पत्ते

Bihar Politics: माना जा रहा है कि पार्टी राज्य की विभिन्न विधानसभा सीटों का आकलन करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही पार्टी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाने के मुद्दे पर भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 26 March 2025 10:02 AM IST
Bihar Politics: बिहार में राजद के साथ बना रहेगा कांग्रेस का गठबंधन, सीटों की संख्या को लेकर पार्टी ने नहीं खोले पत्ते
X

बिहार में राजद के साथ बना रहेगा कांग्रेस का गठबंधन   (photo: social media )

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव की तेज होती हलचलों के बीच कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया है। कांग्रेस राजद के साथ मिलकर एनडीए के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतरेगी। पिछले कुछ समय से राजद के साथ चल रही खींचतान के कारण पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का यह फैसला सियासी नजरिए से अहम मान जा रहा है।

हालांकि पार्टी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह राज्य की कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। माना जा रहा है कि पार्टी राज्य की विभिन्न विधानसभा सीटों का आकलन करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही पार्टी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाने के मुद्दे पर भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी का कहना है कि समय आने पर इस बाबत फैसला किया जाएगा।

राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है और इसके लिए विभिन्न सियासी दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। बिहार में कांग्रेस की सियासी संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए राजधानी दिल्ली में कल एक अहम बैठक हुई। बैठक के दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कुछ नेताओं की शिकायत थी कि उन्हें राजद की ओर से उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। पार्टी नेता इस मुद्दे को लेकर नाराज दिखे।

पार्टी नेताओं की शिकायत पर राहुल गांधी का कहना था कि राजनीति में सम्मान हासिल किया जाता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी राजद के साथ मिलकर चुनावी अखाड़े में उतरेगी। बैठक के दौरान पार्टी हाईकमान की ओर से प्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिया गया कि सीटों और उम्मीदवारों को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी जाए। पार्टी नेतृत्व ने कहा कि पूरी तैयारी होने पर ही विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले 90 फीसदी उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है।

गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा कि बिहार में गठबंधन को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कंफ्यूजन नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर राज्य में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन का मौजूदा स्वरूप आगे भी बना रहेगा। हालांकि सीटों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई।

तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर नहीं खोल पत्ते

बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जब बैठक होगी तब इस बाबत चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा। वैसे कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी मगर कांग्रेस को डिप्टी सीएम पद की मांग सामने रखनी चाहिए।

राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को पहले ही सीएम फेस घोषित कर रखा है। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की है कि इस बार एनडीए को सत्ता से बेदखल करने और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए मतदान करें।

सांसद पप्पू यादव को बैठक का आमंत्रण नहीं

कांग्रेस की मंगलवार को हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्णिमा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को आमंत्रित नहीं किया गया था। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी कांग्रेस नेताओं ने पप्पू यादव के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज किया। दरअसल पप्पू यादव को लेकर राजद की संभावित नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस की ओर से यह कदम उठाया गया है। राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से पप्पू यादव के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और माना जा रहा है कि इस कारण कांग्रेस अभी पप्पू यादव से दूरी बनाकर चल रही है।

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी को 19 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी की ओर से इस बार भी लगभग उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। हालांकि सीटों को लेकर बातचीत के दौरान पार्टी की ओर से कुछ लचीला रवैया अपनाया जा सकता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story