×

Bihar News: बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी, कांग्रेस ने शुरू की ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा

Bihar News: बिहार की सियासत में कांग्रेस लंबे समय से राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल है। इस बार कांग्रेस अपनी मजबूती वाले इलाकों में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 16 March 2025 4:26 PM IST (Updated on: 16 March 2025 4:27 PM IST)
Bihar News: बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी, कांग्रेस ने शुरू की ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा
X

कांग्रेस ने शुरू की ‘नौकरी दो,पलायन रोको’ यात्रा   (PHOTO: social media )

Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस भी बिहार में अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी के तहत पार्टी की ओर से ‘नौकरी दो,पलायन रोको’ यात्रा शुरू की गई है।

इस यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण में भितिहरवा गांधी आश्रम से आज की गई। इस यात्रा के जरिये केंद्र और बिहार सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करने की तैयारी है। इस यात्रा में कांग्रेस के युवा चेहरे कन्हैया कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शिरकत कर रहे हैं।

नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी

बिहार की सियासत में कांग्रेस लंबे समय से राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल है। इस बार कांग्रेस अपनी मजबूती वाले इलाकों में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए पार्टी की ओर से राजद नेतृत्व पर दबाव बनाने की भी तैयारी है। चुनाव से पहले पार्टी अपनी सियासी जमीन को मजबूत बनाना चाहती है और इसी मकसद से आज पार्टी की यात्रा शुरू की गई है।

कांग्रेस की ओर से शुरू की गई ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर बनकटवा पहुंची। यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट किया।

उन्होंने कहा कि हम लगातार बिहार की जनता के मुद्दों को उठाने की कोशिश में जुटे हुए हैं और इसी मकसद से यह यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन बड़ा मुद्दा है और इस यात्रा के जरिए बेरोजगारी, पलायन, महंगाई, पेपर लीक आदि मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरा जाएगा।

रोजगार न मिलने से युवा कर रहे पलायन

कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है मगर राज्य सरकार की ओर से इन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ने में जुटी हुई है और इस यात्रा के जरिए नीतीश सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो चुकी है और राज्य के विभिन्न इलाकों में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि पलायन राज्य की सबसे बड़ी समस्या है और रोजगार न मिलने के कारण बिहार के युवाओं को राज्य छोड़कर बाहर जाना पड़ रहा है। राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

इस बार अधिक सीटें हासिल करने में जुटी है कांग्रेस

कांग्रेस की ओर से निकाली गई यह यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों को कवर करेगी। यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न जिलों में पार्टी की ओर से जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा और क्षेत्रीय समस्याओं को सरकार के सामने मजबूती से उठाया जाएगा। जानकारों का कहना है कि इस दौरान कांग्रेस के प्रखर वक्ता और युवा चेहरे कन्हैया कुमार नीतीश सरकार पर हमलावर रुख अपनाएंगे।

यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। बिहार की सियासत में कांग्रेस का राजद के साथ गठबंधन है और इस यात्रा को पार्टी की ओर से अधिक विधानसभा सीटे झटकने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

विपक्षी गठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा शुरू नहीं हुई है मगर कांग्रेस की ओर से इस बार अधिक सीटें हासिल करने की तैयारी है। वैसे कांग्रेस की ओर से कन्हैया कुमार को बढ़ावा देना राजद नेता तेजस्वी यादव को रास नहीं आ रहा है। जानकारों का तो यहां तक कहना है कि इसे लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान बढ़ सकती है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story