TRENDING TAGS :
Covid- 19 Cases In Bihar: बिहार में कोरोना के एक्टिव मामले 2253 पार, राजधानी पटना में मिले 129 मरीज
Covid- 19 Cases In Bihar: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2253 एक्टिव केस हैं।नए मामलों में सबसे अधिक राजधानी पटना में 129 मरीज मिले हैं।
Coronavirus Test (Image : Newstrack)
Covid- 19 Cases In Bihar : कोरोना (Covid-19) को हल्के में लेना और लापरवाही बरतना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 345 नए और 129 पॉजिटिव केस (Positive Case) मिले हैं। इस तरह, बिहार में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2253 हो गई है। बीते 24 घंटों में 1,09,576 लोगों की जांच हुई। अब तक कोरोना से कुल 8,26,346 मरीज ठीक हुए।
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना (Patna) में सबसे अधिक 129 केस मिले हैं। इसके बाद नालंदा (Nalanda) एवं सुपौल (Supaul) में 18-18, सहरसा (Sarhasa) में 15, जहानाबाद (Jehanabad) में 12, खगडिय़ा (Khagaria), भागलपुर (Bhagalpur), पूर्णिया (Purnia), रोहतास (Rohtas) में 11-11, दरभंगा (Darbhanga), सारण (Saran) में 9-9 संक्रमित मिले हैं।
अब तक कुल 8,26,346 संक्रमित ठीक हुए
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 8,26,346 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोविड (Covid- 19) के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2253 है। वहीं, मरीजों की रिकवरी दर 98.27 प्रतिशत है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 0.31 फीसदी है।
बिना मास्क घर से न निकलें
राज्य में एक बार फिर कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है, कि हर हाल में कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन करें। बिना मास्क (Mask) के घर से बाहर नहीं निकलें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।