×

Coronavirus in Bihar: 'बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत', CM नीतीश ने चेताया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने बयान में कहा है, कि 'दुनिया के दूसरे हिस्सों के साथ-साथ बिहार में भी तीसरे दौर यानी 'कोरोना की तीसरी लहर' की शुरुआत हो चुकी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 29 Dec 2021 11:38 AM IST (Updated on: 29 Dec 2021 12:50 PM IST)
CM Nitish Kumar
X

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो : सोशल मीडिया )

कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से देश में उत्पन्न संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Cm Nitish Kumar) का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने बयान में कहा है, कि 'दुनिया के दूसरे हिस्सों के साथ-साथ बिहार में भी तीसरे दौर यानी 'कोरोना की तीसरी लहर' की शुरुआत हो चुकी है।

गौरतलब है, कि बिहार में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। एहतियातन पटना के सभी पार्कों और चिड़ियाघरों को भी बंद कर दिया गया है। नीतीश कुमार देश के संभवतः पहले सीएम हैं जिन्होंने स्वीकारा है कि उसके राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।

क्या कहा नीतीश ने?

दरअसल, नीतीश कुमार ने ये बातें डॉक्टरों (Doctor's) और मेडिकल फील्ड (Medical Field) से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Cm Nitish Kumar) ने कहा, 'दुनिया के दूसरे हिस्सों के साथ बिहार में भी तीसरे दौर (कोरोना की तीसरी लहर) की शुरुआत चुकी है।' जिसे लेकर मेडिकल स्टाफ ने कई तैयारियां की हैं। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर बिहार सरकार ने नए साल से पहले 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2022 तक बिहार के सभी पार्क को और चिड़ियाघरों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

बिहार में एक्टिव मामले 155 हुए

बता दें, कि बिहार के औरंगाबाद में चार, मुंगेर में तीन, किशनगंज में दो, मधुबनी में एक, पूर्णिया और रोहतास में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बिहार में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 155 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण के जो भी नए मामले सामने आए हैं उनमें 10 राजधानी पटना से हैं, जबकि गया में 17 नए मामलों की पुष्टि हुई है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story