×

Coronavirus in Bihar: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, जनता दरबार में 6 फरियादी भी मिले संक्रमित

Coronavirus in Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री और हम के मुखिया जीतन राम मांझी (former cm jitan ram manjhi corona positive) भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

Anshuman Tiwari
Report Anshuman TiwariPublished By Ragini Sinha
Published on: 3 Jan 2022 5:22 PM IST
Coronavirus in Bihar: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, जनता दरबार में 6 फरियादी भी मिले संक्रमित
X

Coronavirus in Bihar: देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना (Corona) काफी तेजी से पांव पसारने लगा है। बिहार (Bihar) में भी अब इसका असर दिखाई पड़ने लगा है। राजधानी पटना (patna) में कोरोना से संक्रमित (corona cases in bihar) होने वाले केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को बिहार (Bihar mai corona patient) में 351 लोग कोरोना से संक्रमित मिले जिनमें 149 केस अकेले पटना ( total corona cases in patna) में मिले हैं। इससे समझा जा सकता है कि राजधानी पटना में कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है।

मांझी का परिवार कोरोना संक्रमित

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हम के मुखिया जीतन राम मांझी (former cm jitan ram manjhi corona positive) भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मांझी (Jitan ram manjhi family corona positive) के साथ ही उनकी पत्नी शांति, बेटा-बहू और बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव (Positive report) निकली है। मांझी के दो पीए और सुरक्षा में लगे जवान भी पॉजिटिव मिले हैं। माझी के पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया है।

जनता दरबार में भी पहुंचा कोरोना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm nitish Kumar) की ओर से राजधानी पटना (Patna) में हर सोमवार को जनता दरबार का आयोजन (janta darbar ka ayojan) किया जाता है। सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट हो गया। जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे छह फरियादी कोरोना से संक्रमित मिले। फरियादियों के मुख्यमंत्री के सामने पहुंचने से पहले उनकी कोरोना संबंधी जांच की जाती है। जांच किए जाने पर 6 फरियादी कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे मौके पर मौजूद अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही खाना बनाने वाले स्टाफ के 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित मिले सभी लोगों को आइसोलेशन में भेजा गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट किया गया है।

बिहार में तेजी से फैल रहा संक्रमण

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हाल के दिनों में सियासी रूप से काफी सक्रिय रहे हैं मगर अब वे अपने पूरे परिवार सहित कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मांझी के साथ ही उनकी पत्नी, बहू-बेटा और बेटी के पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया। हम पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद परिवार के सभी सदस्य आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। बिहार में कोरोना काफी तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले दो दिनों के दौरान सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस राजधानी पटना में मिले हैं। रविवार को पटना में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 149 तक पहुंच गई। पटना के अलावा गया में भी कोरोना का तेज संक्रमण दिखा और वहां 110 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

आपदा प्रबंधन समूह की कल बैठक

बिहार में लगातार बढ़ रहे केसों के मद्देनजर कल आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए गाइडलाइन पर चर्चा किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि कल होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना की रोकथाम को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। राज्य में आज से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया। इस बीच राजधानी पटना में मास्क चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। राजधानी के प्रमुख स्थानों पर चेकिंग करके लोगों से मास्क पहनकर ही बाहर निकलने का अनुरोध किया जा रहा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story